दुनियां – ट्रंप को बधाई देने के लिए शहबाज ने तोड़ा पाकिस्तान का कानून! क्या मिलेगी सजा? – #INA
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देने के लिए कानून का उल्लंघन किया है. दरअसल, पाकिस्तान में एक्स बैन है और शहबाज ने एक्स को एक्सेस करने के लिए वीपीएन यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का इस्तेमाल किया है, जो पाकिस्तान के कानून के खिलाफ है. ऐसे में सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं.
ट्रंप को विश करने में शहबाज ने तोड़ा कानून
शहबाज ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दूसरे कार्यकाल के लिए ऐतिहासिक जीत पर बधाई. मैं पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों को मजबूत और व्यापक बनाने के लिए आने वाले प्रशासन के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं.
Never deleting this app pic.twitter.com/ZM1r9bVA36
— Sandeep Pravin Parekh (@SandeepParekh) November 8, 2024
शहबाज शरीफ के ट्वीट पर उठ रहे सवाल
सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि अगर पाकिस्तान में एक्स (ट्विटर) बैन है तो शहबाज ने कैसे यह ट्वीट कर दिया. सोशल मीडिया पर इसको लेकर लोग कई तरह के सवाल उठा रहे हैं. कुछ लोग कह रहे है कि क्या इसके लिए पीएम शहबाज शरीफ को सजा मिलेगी? कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि शहबाज ने कहीं दूसरे को अपना लॉगिन और पासवर्ड तो नहीं दे दिया ट्वीट करवाने के लिए?
इमरान खान ने भी ट्रंप को दी जीत की बधाई
शहबाज ही नहीं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी. पाकिस्तान में अप्रैल से ही एक्स (ट्विटर) पर बैन है. सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया था.
Congratulations on behalf of myself & PTI to @realDonaldTrump for winning the US Presidential Elections. The will of the American people held against all odds.
President Elect Trump will be good for Pak-US relations based on mutual respect for democracy & human rights. We hope
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) November 6, 2024
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के सिंध हाई कोर्ट (SHC) ने सरकार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लगे बैन को रद्द करने का आदेश दिया था लेकिन पाकिस्तान सरकार ने एक्स की सर्विस को दोबारा रिस्टोर नहीं किया. इसके बाद पाकिस्तान में कई यूजर्स वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का इस्तेमाल करने लगे और इसी के सहारे ट्वीट कर रहे हैं.
ट्रंप दूसरी बार संभालेंगे सत्ता की कमान
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में दूसरी बार सत्ता की कमान संभालेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को करारी शिकस्त दी. 270 इलेक्टोरल वोट के मुकाबले ट्रंप ने बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए 290 से ज्यादा इलेक्टोरल वोट हासिल किए. वहीं, कमला हैरिस 226 इलेक्टोरल वोट मिले. ट्रंप 20 जनवरी 2025 को ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link