दुनियां – उम्मीद मत छोड़िए, हम आपके साथ हैं…नेतन्याहू को क्यों आ रही ईरान के लोगों पर दया? – #INA

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि खामेनेई अपने ही देश के लोगों से डरते हैं. खामेनेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि खामेनेई इजराइल से ज्यादा ईरान के लोगों से डरते हैं.
नेतन्याहू ने कहा, वो आपके सपनों और आपकी उम्मीदों को तोड़ने के लिए इतने पैसे खर्च करते हैं. लेकिन आप अपने सपनों को मरने मत देना. उम्मीद मत छोड़िए और यकीन मानिए कि इजराइल और दुनिया आपके साथ है. नेतन्याहू ने ऐसा ही वीडियो कुछ हफ्ते भी पोस्ट किया था, जो काफी वायरल हुआ था.
नेतन्याहू ने क्या-क्या कहा?
इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा, जब आखिरी बार मैंने आपसे बात की थी तब खामेनेई ने मेरे देश पर सैकड़ों मिसाइल दागी थी, जिसका खर्च 2.3 बिलियन डॉलर से ज्यादा था. सोचिए ऐसे हमले के लिए उन्होंने आपके कीमती पैसों को बर्बाद कर दिया. नेतन्याहू ने कहा कि इन हमलों से इजराइल को मामूली नुकसान पहुंचा, लेकिन ऐसा ना करके खामेनेई आपके कीमती पैसों को बचा सकते थे. उन पैसों का इस्तेमाल आपकी शिक्षा के लिए हो सकता था. लेकिन इसके बजाय खामेनेई ने शासन की क्रूरता को उजागर किया और दुनिया को आपके देश के खिलाफ कर दिया.

A special message from me to the Iranian people: theres one thing Khameneis regime fears more than Israel. Its you — the people of Iran. Dont lose hope.
پیام ویژهای از من برای مردم ایران: یک چیز هست که رژیم خامنهای بیش از اسرائیل از آن میترسد. آن شما هستید — مردم ایران. pic.twitter.com/iADxSjNXCs
— Benjamin Netanyahu – בנימין נתניהו (@netanyahu) November 12, 2024

पीएम नेतन्याहू ने आगे कहा कि स्वतंत्र ईरान में बच्चों को वर्ल्ड क्लास शिक्षा मिल सकती है. लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल सकती है. पीने को साफ पानी मिल सकता है. नेतन्याहू ने उदाहरण के तौर पर इजराइल की तकनीक की ओर इशारा किया. उन्होंने ईरान के ढहते बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण में मदद करने की इच्छा व्यक्त की.
ईरान ने शुरू की जंग की तैयारी!
ईरान और इजराइल के बीच बीते कई महीने से तनाव बना हुआ है. दोनों देश कई बार एक-दूसरे पर हमले कर चुके हैं. ताजा हमला इजराइल ने ईरान पर किया था. 26 अक्टूबर को ये अटैक हुआ था. ईरान ने इजराइली आक्रमण को ईरानी संप्रभुता पर हमला बताया.
वहीं इजराइल ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर उसने एक बार फिर हमला किया तो वह उन ठिकानों को भी निशाना बनाएगा जिसे 26 अक्टूबर के हमले में छोड़ दिया था. ईरान ने अब तक हमले का जवाब नहीं दिया है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि उसने इजराइल के साथ जंग को लेकर बड़ी तैयारी भी शुरू कर दी है.
स्टेट मीडिया के मुताबिक ईरान देश के पहले डिफेंसिव-टनल का निर्माण कर रहा है. इससे पहले पिछले साल ईरान के अंडरग्राउंड शेल्टर और बंकर बनाने की खबरें आईं थीं.

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button