दुनियां – जर्मनी में सजने जा रहा News9 ग्लोबल समिट का महामंच, पीएम मोदी समेत ये दिग्गज करेंगे शिरकत – #INA
देश के नंबर-1 न्यूज नेटवर्क TV9 के News9 ग्लोबल समिट के जर्मन संस्करण का महामंच सजने जा रहा है. जर्मनी के ऐतिहासिक स्टर्टगार्ट स्टेडियम में भारत और जर्मनी के राजनेता, कारपोरेट लीडर, दिग्गज खिलाड़ी और मशहूर हस्तियां एक मंच पर उपस्थित होकर भारत और जर्मनी के संबंधों को और मजबूत करके विकास की रफ्तार बढ़ाने पर मंथन करेंगी. जर्मनी में सजने वाले News9ग्लोबल समिट के मुख्य मेहमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे.
21 से 23 नवंबर तक चलने वाले इस आयोजन में भारत और जर्मनी के सतत और स्थायी विकास के लिए मिलकर एक रोडमैप पर मंथन किया जाएगा. जर्मनी के औद्योगिक शहर के स्टर्टगार्ट के फुटबॉल मैदान के MHP एरिना में गुरुवार 21 नवंबर को शाम 4 बजे News9 ग्लोबल समिट का शुभारंभ होगा. आयोजन के दूसरे दिन शाम साढ़े 4 बजे पीएम मोदी का संबोधन होगा.
अश्विनी वैष्णव-ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे चर्चा
21 नवंबर को शाम 4 बजे कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद News9 ग्लोबल समिट के महामंच पर शाम 5:30 बजे Tv9 नेटवर्क के MD&CEO बरुण दास भारत और जर्मनी: सतत विकास के लिए रोडमैप विषय पर चर्चा करेंगे. इसके ठीक बाद शाम 5:50 बजे इसी विषय पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का संबोधन होगा. 6:05 बजे श्रीनगर से स्टर्टगार्ट : उपभोक्ता गलियारा विषय पर मर्सिडीज बेंज भारत के CEO संतोष आयर अपनी बात रखेंगे. शाम 7:40 बजे संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का संबोधन होगा.
दूसरे दिन ये सेशन होंगे
News9 ग्लोबल समिट के दूसरे दिन 22 नवंबर को Tv9 नेटवर्क के MD&CEO बरुण दास के स्वागत भाषण के बाद सेशन शुरू होंगे. देर शाम तक भारत और जर्मनी के नीति निर्माता कार्यक्रम में शिरकत कर दोनों देशों के सतत और स्थायी विकास पर चर्चा करेंगे. सतत विकास के एजेंडे पर ही जर्मनी के खाद्य और कृषि मंत्री सेम ओजदेमिर का संबोधन होगा. इसके बाद ग्रीन एनर्जी, एआई, डिजिटल अर्थव्यवस्था कौशल विकास पर चर्चा होगी. दोपहर 2 बजे भारत के रक्षा उद्योग और आज के यूनिकॉर्न पर मंथन किया जाएगा.
पीएम मोदी होंगे मुख्य मेहमान
ग्लोबल समिट के दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण पीएम नरेंद्र मोदी होंगे. 22 नवंबर को शाम साढ़े 4 बजे India: Inside the Global Bright Spot विषय पर उनका संबोधन होगा. इसके अलावा कार्यक्रम में पोर्शे, मारुति, सुजुकी, मर्सिडीज बेंज, भारत फोर्स के अलावा भारत और जर्मनी के कई व्यापारिक प्रतिष्ठान, इंडो जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स और एसोचैम जैसे व्यापार संघों के प्रतिनिधि चर्चा करेंगे.
10 सेशन 50 से ज्यादा वक्ता
News9 ग्लोबल समिट के जर्मन संस्करण में 10 सेशन में 50 से ज्यादा वक्ता हिस्सा लेंगे. इनमें ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: एडवांटेज इंडिया’ विषय पर टेक महिंद्रा के हर्षुल असनानी, माइक्रोन इंडिया के आनंद राममूर्ति, MHP के स्टीफन बैयर और इंस्टीट्यूट ऑफ एंथ्रोपोमेटिक्स के डॉ. जान नीह्यूस चर्चा करेंगे. ‘Bridging the Skill Gap: Crafting a Win-Win?’ विषय पर क्वेस कॉर्प के अजीत इसाक, पीपलस्ट्रॉन्ग के पंकज बंसल, डॉ. फ्लोरियन स्टेगमैन (राज्य मंत्री और राज्य चांसलरी के प्रमुख, बाडेन-वुर्टेमबर्ग), फ़िंटिबा के जोनास मार्ग्राफ अपने विचार साझा करेंगे. इसके अलावा ‘Developed vs Developing: The Green Dilemma’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के अजय माथुर, टीईआरआई की डॉ विभा धवन, हीरो फ्यूचर एनर्जीज के राहुल मुंजाल, फ्रौनहोफर आईएसई के प्रोफेसर एंड्रियास बेट, हेप सोलर के डॉ. जूलियन होशचर्फ़ और प्रीज़ीरो के पीटर हार्टमैन मंथन करेंगे.
अपने आप में अनोखी पहल
Tv9 नेटवर्क के MD & CEO बरुण दास News9 ग्लोबल समिट पर कहा कि यह एक अनोखी पहल है, इससे पहले हमने भारत में अपना वार्षिक समिट किया था. अब उसी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लेकर जा रहे हैं, समिट में अलग-अलग मुद्दों पर गंभीर चिंतन होगा. इसके अलावा अवॉर्ड सेरेमनी होगी, जिसमें विश्व की कई जानी मानी हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link