Political – Rahul Gandhi Rally: भीषण गर्मी ने राहुल गांधी को किया परेशान, भाषण के दौरान सिर पर उड़ेली पानी की बोतल #INA
देश में लोकसभा चुनाव ऐसे वक्त में हो रहा है जब गर्मी का पारा आसमान छू रहा है. तेज गर्मी का असर राहुल गांधी की रैली में देखने को मिला. जब गर्मी से परेशान होकर राहुज गांधी ने अपने सिर पर पानी से भरी बोतल उड़ेल ली. उन्होंने पानी से भरी बोतल को अपने सिर पर डाल लिया. वे देवरिया में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. अचानक भाषण देते वक्त बोले ‘गर्मी है काफी.’ इसके बाद उन्होंने पूरी बोतल को अपने सिर पर उड़ेल लिया. देश के उत्तर-पश्चिमी राज्यों में भीषण गर्मी का आलम है. लोकसभा के सातवें चरण के मतदान में कई दलों के नेता अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Update: उत्तर भारत को कब मिलेगी गर्मी से राहत? IMD ने बताया केरल में कब दस्तक देगा मानसून
देवरिया में अधिकतम तापमान सामान्य से करीब 8 डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुंच गया है. ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रधानमंत्री समेत कई नेता लोगों को गर्मी से बचने की सलाह देते नजर आए. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को घेरते हुए, बोले ‘नरेंद्र मोदी बायोलॉजिकल नहीं हैं’. राहुल गांधी ने पीएम के ‘परमात्मा’ वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, “…बाकी सभी लोग बायोलॉजिकल हैं, मगर पीएम बायोलॉजिकल नहीं हैं. उन्हें उनके ‘परमात्मा’ ने अंबानी और अडानी की सहायता के लिए भेजा है. मगर उन्हें ‘परमात्मा’ ने किसानों और मजदूरों की मदद के लिए नहीं भेजा है.”
हिंदुस्तान के सबसे कमजोर लोगों की मदद करो: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “अगर ‘परमात्मा’ ने ऐसा किया होता तो उन्हें भेजा तो उन्होंने गरीबों और किसानों की मदद की होगी ये नरेंद्र मोदी जी वाले ‘परमात्मा’ हैं.’ राहुल गांधी ने कहा, “अगर परमात्मा ने उन्हें भेजा होता तो परमात्मा कहते कि हिंदुस्तान के सबसे कमजोर लोगों की मदद करो, किसानों की मदद करो, गरीबों की मदद करो. लेकिन मोदी जी के परमात्मा ने कहा कि अंबानी की मदद को, अडानी की मदद करो. अंबानी-अडानी का 16 लाख करोड़ माफ कर दो. ये कैसे परमात्मा हैं, ये मोदी जी के परमात्मा हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.