Political – हरियाणा चुनाव: कांग्रेस ने AAP को दिया 7 सीटों का ऑफर, 10 की मांग पर अटकी डील – Hindi News | Congress aam aadmi party alliance seat deal kc venugopal raghav chadha Meeting- #INA
हरियाणा में गठबंधन को लेकर आज आम आदमी पार्टी और कांग्रेस नेताओं के बीच बैठक हुई
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन औपचारिक बातचीत शुरू हो गई है. इसे लेकर मंगलवार को दोनों दलों के नेताओं के बीच में अहम बैठक भी हुई. सूत्रों के मुताबिक दो राउंड की बैठक में आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में 10 सीटों की मांग कर रही है जबकि कांग्रेस ने 7 सीटों का ऑफर दे दिया है.
आम आदमी पार्टी का कहना है कि उसने एक लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था जिसमें 9 विधानसभा सीटें आती हैं. इस आधार पर उसने 10 विधानसभा सीटों की मांग की है. सीटों पर डील फाइनल करने के लिए बुधवार को कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और AAP सांसद राघव चड्ढा के बीच तीसरे दौर की बैठक हो सकती है.
कांग्रेस ने चर्चा के लिए तीन सदस्यों की समिति बनाई है
हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी से गठबंधन पर चर्चा के लिए तीन सदस्यों की समिति बनाई है. सूत्रों के मुताबिक, इस समिति में स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन, हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया और भूपिंदर सिंह हुड्डा सदस्य हैं. इस कमेटी को संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल सुपरवाइज कर रहे हैं.
जरूरत पड़ी तो राहुल गांधी भी चर्चा में हो सकते हैं शामिल
गठबंधन को लेकर हो रही चर्चा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भी नजर है. राहुल गांधी 4 सितंबर को जम्मू कश्मीर में प्रचार करेंगे और 5 को महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे. 6-7 सितंबर की दरमियानी रात को राहुल गांधी अमेरिका के लिए रवाना होंगे और 13-14 सितंबर को वापस लौटेंगे.
सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी बतौर नेता प्रतिपक्ष इंडिया गठबंधन के सबसे बड़े दल होने के नाते राष्ट्रीय स्तर पर एकजुटता दिखाने के लिए पहल कर चुके हैं. इस बीच अगर गठबंधन की बातचीत में शामिल होने की जरूरत पड़ी तो वो अमेरिका से ऑनलाइन जुड़ेंगे.
34 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर चुकी है कांग्रेस
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से कोई लिस्ट जारी नहीं की गई है. सोमवार को सीईसी की बैठक में राज्य की 90 में से 49 सीटों पर चर्चा हुई. चर्चा है कि इनमें से 34 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम भी तय हो गए हैं. आज रात तक या फिर कल उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, 28 सिटिंग विधायकों में से 22 के टिकट क्लियर माना जा रहा है जबकि पांच मौजूदा विधायकों के टिकट को रिव्यू में डाल दिया गया है. पार्टी हाईकमान दो बार लगातार चुनाव हारे नेताओं पर भी दांव खेलने में हिचकिचा रही है.
(इनपुट- कुमार विक्रांत)
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link