Political – अग्निवीर को सरकारी नौकरी, महिलाओं को 2100 रु, 10 लाख का मुफ्त इलाज..हरियाणा में बीजेपी के 20 बड़े वादे- #INA
हरियाणा चुनाव को लेकर BJP ने जारी किया संकल्प पत्र
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने गुरुवार को अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया. इस संकल्प पत्र में बीजेपी ने 20 बड़े दावे किए हैं. जेपी नड्डा और नायब सैनी ने रोहतक में पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया. बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में कहा है कि वह हरियाणा में 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे. सभी महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये महीना देंगे.
इसके अलावा हर महिलाओं को घर गृहणी योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर देंगे. सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि करेंगे. नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत करेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में कालेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर देंगे. हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाएंगे. इसके अलावा और भी कई वादे हैं. उधर, कांग्रेस ने हरियाणा के लोगों से 7 गारंटी का वादा किया है.
#WATCH | Union Minister and BJP national president JP Nadda releases party’s ‘Sankalp Patra’ (manifesto) for the Haryana Assembly Elections in Rohtak, Haryana.
CM Nayab Singh Saini, Haryana BJP president Mohan Lal Badoli are also present. pic.twitter.com/DZRiyHNH8i
— ANI (@ANI) September 19, 2024
BJP के संकल्प पत्र में ये 20 बड़े दावे
- सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हर महीने 2100 रुपये
- शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास
- 24 फसलों की घोषित MSP पर खरीद
- प्रत्येक परिवार को 10 लाख तक फ्री इलाज, 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज
- 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची पक्की सरकारी नौकरी
- 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए अवसर ओर नेशनल अप्रेंटिस प्रमोशन योजना से मासिक स्टाईपेंड
- छोटी पिछड़ी समाज की जातियों के लिए अलग-अलग कल्याण बोर्ड
- सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि
- दक्षिण हरियाणा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क
- देश के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढने वाले OBC और SC जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति
- OBC वर्ग के उद्यमियों की मुद्रा योजना के अतिरिक्त 25 लाख रूपए तक के ऋण की गारंटी हरियाणा सरकार उठाएगी
- हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी
हरियाणा में कांग्रेस ने किया 7 गारंटी का वादा
कांग्रेस ने हरियाणा के लोगों से 7 गारंटी का वादा किया है. घोषणापत्र में महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपये, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 25 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस का जिक्र किया गया है. कांग्रेस ने एमएसपी की कानूनी गारंटी और जाति आधारित सर्वेक्षण के साथ ही 18 से 60 साल तक की महिलाओं के लिए हर महीने 2000 रुपये, वृद्धों-दिव्यांगो और विधवाओं को हर महीने छह-छह हजार रुपये की पेंशन का वादा दिया है.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link