Political – महाराष्ट्र: नवाब मलिक का सहयोगी BJP पर तंज, याद दिलाई अयोध्या की हार- #INA
नवाब मलिक
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी नेता और मानखुर्द शिवाजी नगर से उम्मीदवार नवाब मलिक ने कहा है कि ‘बंटोगे तो कटोगे’ जैसे बयान काफी निंदनीय हैं. इस तरह की बयानबाजी से देश को कोई फायदा नहीं हो सकता है. उत्तर प्रदेश में इस तरह की राजनीति की वजह से बीजेपी को बहुत नुकसान हुआ है.
अयोध्या में मंदिर बनने के बाद भी भाजपा को उत्तर प्रदेश में करारी हार का सामना करना पड़ा. इसलिए धर्म के आधार पर राजनीति करना लंबे समय तक नहीं चल सकता. हमें पूरा विश्वास है कि देश के में राजनीति देश के आधारभूत मुद्दों पर होनी चाहिए. हम चाहते हैं कि कोई भी हिंदू-मुसलमान के नाम पर देश को न बंटे.
अयोध्या सीट से हार को याद दिलाया
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि जब 1992 में उत्पात चरम सीमा पर था. उस समय बाबरी मस्जिद गिराई गई. पूरे देश में दंगे हुए. उत्तर प्रदेश भी इस दंगे में झुलस रहा था. ऐसे में कल्याण सिंह जी की सरकार बर्खास्त कर दी गई, लेकिन 4 महीने के भीतर चुनाव हुआ और भारतीय जनता पार्टी चुनाव हार गई. सालों बाद कोर्ट के आदेश से मंदिर बना. मंदिर निर्माण के बाद भी बीजेपी उत्तर प्रदेश में बुरी तरह से चुनाव हार गई. धर्म आधारित राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलती है.
#WATCH | #MaharashtraAssemblyElections NCP leader and candidate from Mankhurd Shivaji Nagar, Nawab Malik, says “Statements like ‘batenge toh katenge’ are disgusting. There can be no benefit from this. This kind of politics has caused a lot of damage in Uttar Pradesh…Even after pic.twitter.com/HBWgNmfO0M
— ANI (@ANI) November 11, 2024
उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा और लोगों से जुड़े मसलों पर राजनीति होनी चाहिए. लोगों के विकास पर बात होनी चाहिए. धर्म के नाम पर राजनीति देश में नहीं होनी चाहिए. हमारा बयान है ‘एक हैं तो सेफ हैं.’ उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि देश में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई हर कोई एकजुट रहे. धर्म भाषा और प्रांत के नाम पर देश को बांटने का काम न करे.
सारे देशवासी एक रहेंगे तो देश एक रहेगा और सेफ भी रहेगा.उन्होंने कहा कि अगर इस दृष्टिकोण से काम करेंगे तो देश वाकई में आगे बढ़ेगा. बीजेपी को भी इसी नजरिया को आगे रखकर देश में राजनीति करनी चाहिए. नवाब मलिक ने कहा कि अजीत पवार इस बार के चुनाव में ‘किंग मेकर’ साबित हो सकते हैं.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link