बाल विवाह और बाल श्रम सामाजिक अभिशाप है-सरकार इसे समाप्त करें!

अमरदीप नारायण प्रसाद

 

बाल विवाह और बाल श्रम सामाजिक अभिशाप है-सरकार इसे समाप्त करें!

समस्तीपुर ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण, समस्तीपुर और जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में राजकीयककृत +2 बालिका उच्च विद्यालय, काशीपुर, समस्तीपुर में श्री मनोज कुमार जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, समस्तीपुर के निर्देशानुसार श्रीमती स्वाति सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, समस्तीपुर के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता राज किशोर राय और पारा विधिक स्वयं सेवक सुजीता कुमारी यादव के द्वारा बच्चों के सुरक्षा और संरक्षण के लिए सामाजिक प्रशासनिक कार्रवाई के लिए कार्यशाला आयोजित किया गया। मौके पर जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र, समस्तीपुर के सामाजिक कार्यकर्ता दीप्ति कुमारी नें बताया कि बाल विवाह और बाल श्रम एक सामाजिक अभिशाप है, इसे मिटाने के लिए सामाजिक और प्रशासनिक स्तर पर व्यापक चौकसी की आवश्यकता है, तभी बाल विवाह मुक्त भारत बनेगा। पप्पू यादव नें कहा कि आज भी सभी किशोरियों को बारहवीं तक की पढ़ाई सुलभ नहीं है। इसके लिए पूरी पढ़ाई-देश की भलाई अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री शोभानंद कांत, सहायक शिक्षक अरविंद कुमार, अनिल कुमार झा, मनोरंजन कुमार, मुमताज अहमद, जितेंद्र कुमार नें पूरी पढ़ाई-देश की भलाई के हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर समर्थन किया। मौके पर स्वागत गान प्रेरणा कुमारी, रौशनी कुमारी और अन्य लड़कियों में सबका मन मोह लिया। जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता, विधिक जागरूकता में कहा कि बच्चों के लिए चाइल्ड फ्रेंडली स्कीम और बच्चों के सुरक्षा अधिनियम 2015 के बारे में जानकारी दिए, पीएलवी सुजाता कुमारी यादव नें सीडब्ल्यूसी के योजना के बारे में जानकारी दी, सभी शिक्षकों ने अपने अपने विचार रखे और जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र के पप्पू यादव और दीप्ति कुमारी ने बाल अधिकार और बाल विवाह, बाल श्रम पर जानकारी दिए अन्य सभी लोग बारी बारी से अपने अपनें विचार व्यक्त किए टॉल फ्री नंबर के बारे में भी बताया गया। छात्रा स्तुति कुमारी, रानी कुमारी, चांदनी, कुमारी, निशा कुमारी, ज्योति भारती, अनुष्का कुमारी, आनंद भारती, खुशी भारती, सोनम कुमारी, संध्या कुमारी, मीनाक्षी रॉय, रितिका कुमारी, हीना प्रवीण उपस्थित रही।

Back to top button