खजूरी रेलवे अंडरपास आम आदमी के आने जाने के लिए बना मुसीबत का सबब….पुल के नीचे पानी भरा

दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी -अमवार मार्ग पर खजुरी ठेमा गेट के पास रेलवे द्वारा बनाया गया अंडर पास मार्ग स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया हैं। बरसात के पानी से जलमग्न अंडर पास से गुजरने के स्कूली बच्चे तथा ग्रामीण मजबूर हैं। अमवार सहित दर्जनों गावों के लिए दुद्धी ब्लॉक एवं तहसील मुख्यालय आने के लिए एक मात्र मार्ग हैं जहाँ हजारों लोग प्रतिदिन आते -जाते हैं लेकिन रेलवे ने ठेमा गेट को बन्द कर अंडर पास मार्ग बनाया गया ताकि लोगों को रेलवे गेट खुलने का इंतजार न करना पड़े लेकिन रेलवे द्वारा आमजन की सुविधा के लिए बनाया गया अंडर पास अब मुसीबत बन गई हैं, क्योंकि अंडर पास बनने के बाद रेलवे क्रॉसिंग मार्ग पर गड्ढे खोदकर बन्द कर दिया गया हैं और अंडर पास मे कभी कभी इतनी पानी भर जा रही हैं कि साईकिल से स्कूल आने -जाने वाली बालिकाओं को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं तो वहीं बाइक चालकों सहित अन्य लोगों को भी भरे पानी से गुजरना मुश्किल हो रहा हैं।

अंडर पास में लगे जाली से नही निकल पा रहा पानी –

खजुरी ठेमा गेट के पास बने अंडर ग्राउंड मार्ग के जाली से पानी नही निकलने के कारण बरसात का पानी भर जा रहा हैं जिससे लोगों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं।रेलवे द्वारा पानी निकलने के लोहे की जाली लगाई गई है लेकिन वह पानी खींचने में नाकाम साबित हो रहा है, इसलिए बरसात की पानी इकट्ठा होने से राहगीरों को फजीहत झेलनी पड़ रही है।

स्कूली बालिकाओं को झेलनी पड़ रही सबसे अधिक परेशानी –
खजुरी रेलवे अंडर पास में पानी भर जाने से सबसे अधिक परेशानियों का सामना स्कूल आने -जाने वाली बालिकाओं को करनी पड़ रही है। बालिकाएँ सुबह -सुबह स्कूल या कोचिंग के लिए साईकिल से निकलती है तो उन्हें अंडर पास पुलिया में भरे पानी से होकर गुजरना पड़ता है और पानी अधिक जमा होने के कारण कभी कभी बालिकाओं को वापस भी होना पड़ता है क्योंकि भरे पानी में बालिकाओं को जूता -मोजा खोलकर गुजरना पड़ता हैं। कभी-कभी तो स्कूली बच्चे जान हथेली पर लेकर खुले रेलवे क्रॉसिंग से भी गुजरने को मजबूर हैं।

Back to top button