कुशीनगर में भी भेड़िए का आतंक, डीएफओ के बिगडे बोल
🔴जटहां बाजार थाना क्षेत्र के भैरोगंज का मामला
कुशीनगर। सूबे के बहराइच, सीतापुर के बाद कुशीनगर में भी हमलावर भेड़िए का मामला सामने आया है। सोमवार की रात साढ़े नौ बजे जटहां बाजार थाना अंतर्गत भैरोगंज में भेड़िया ने हमला कर दो महिला व एक दुकानदार को घायल कर दिया। इसके बाद ग्रामीण लाठी-डंडे से लैस होकर खेत की ओर लाठी दौड़े, भारी संख्या में ग्रामीणो को भेड़िए भागने लगे। इस दौरान एक भेड़िया ग्रामीणों के हाथ लग गया जिसे ग्रामीणो ने पीट-पीट मार डाला। मजे कि बात यह है कि कुंभकर्णी निद्रा में पडा वन विभाग अभी इस बात की पुष्टि में लगा है कि क्षेत्र में भेड़िया हैं कि नहीं जब ग्रामीणों द्वारा बनाए गए वीडियो में दिखने वाला जंगली जानवर भेड़िए की शक्ल के दिख रहा हैं। मीडिया ने जब इस संबंध में इस संबंध मे डीएफओ से जानकारी लेनी चाही तो डीएफओ ने बडी निर्लज्जता से जबाब दिया कि उन्हें न तो कही भेड़िया दिखाई दिया है और न ही सुनाई दिया है। इधर हमलावर भेड़िए के खौफ से क्षेत्र में भय का माहौल कायम है।
बतादे कि जटहां बाजार थाना क्षेत्र के भैरोगंज बाजार में सोमवार की रात साढ़े नौ बजे दुकान बंद कर विशुनपुरा बुजुर्ग के 65 वर्षीय रामजी गुप्ता घर के लिए निकले थे कि उन पर पर भेड़िए ने हमला बोल दिया। रामजी के शोर मचाने पर जबतक दुकानदार व ग्रामीण जुटते तब तक भेड़िया उनको लहूलुहान कर दिया। देखते ही देखते बगल की रहने वाली हमीदा खातून 50 वर्ष, के घर में घुस गया और बाहर निकलते ही उन पर भी हमला बोल दिया। उनको बचाने डंडा लेकर पहुंची उनकी 35 वर्षीय बहू आसमा को भेडिया ने हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस के सहयोग से किसी तरह दुकानदारों ने एक भेड़िया को मार दिया, बाकी भेड़िए भाग निकले। दुकानदार लाठी डंडा लेकर पहरा दे रहे हैं।
🔴डीएफओ के बिगड़े बोल
भेड़िया आने की सूचना पर डीएफओ कुशीनगर वरुण सिंह से जब मीडिया ने बातचीत की तो वह पत्रकार पर बिदग गये। उन्होंने अपना पक्ष व भेड़िया से संबंधित जानकारी देने के बजाय कहने लगे कि आप मान्यता प्राप्त पत्रकार है। बेअंदाज लहजे में बोलते हुए डीएफओ वरुण सिंह ने कहा कि आप जानकारी दे रहे या जानकारी ले रहे है। इस पर पत्रकार ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि गांव भेडिया ने तीन लोगो पर हमला कर घायल कर दिया जिसका वीडियो भी वायरल हुआ। पत्रकार साथी ने यह भी कहा कि गांव के तमाम लोगो ने वीडियो बनाया गया है जिसे सुनकर डीएफओ ने बडी ही निर्लज्जता से कहा कि मुझे न कही भेड़िया दिखाई दिया है न सुनाई दिया है…..यही लिख दो।
🔴मुख्यमंत्री के आदेश को मनबढ अधिकारी दिखा रहे हे ठेंगा
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के द्वारा प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा और उनके परिवारजनों पर फर्जी मुकदमे को लेकर एक नोटिस जारी करते हुए सभी पुलिस आयुक्त निर्देशित किया गया है कि पत्रकारों की सुरक्षा और अधिकारियों के द्वारा उनके साथ शिष्टाचार पूर्ण व्यवहार किए जाये इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही किया जायेगा। इसके अलावा प्रकाशित खबरे व पत्रकारों पत्रकारों के द्वारा बताए गए जनता के समस्याओं का अधिकारी गंभीरता से निस्तारण करे। इसके बावजूद कुशीनगर के डीएफओ वरुण सिंह जैसे मनबढ अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेश को ठेंगा दिखा रहे है।
🔵 रिपोर्ट – संजय चाणक्य