Sports – Sourav Ganguly : विराट कोहली को T20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करते देखना चाहते हैं गांगुली, खुद बताई असली वजह #INA

Sourav Ganguly On Virat Kohli : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अमेरिका पहुंच गए हैं और विराट कोहली भी जल्द ही वहां पहुंचेंगे. इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को अहम सलाद दी है. उनका मानना है कि अपकमिंग मेगा इवेंट में विराट कोहली से ओपनिंग करवानी चाहिए. पूर्व कप्तान ने इसके पीछे की वजह भी बताई…

क्या बोले सौरव गांगुली? 

IPL 2024 बल्ले से विराट कोहली के लिए शानदार रहा. उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन पारियां खेलीं और ऑरेन्ज कैप भी जीती. उनके फॉर्म को देखकर सौरव गांगुली को लगता है कि अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली को ओपनिंग करनी चाहिए. गांगुली ने विराट को लेकर कहा, “विराट कोहली बहुत ही शानदार खेल रहा है। पिछले मैच में कोहली ने जो पारी खेली जिसमें उसने तेजी से 90 रन बना दिए, उसे देखते हुए आपको उसे टी20 विश्व कप में बतौर सलामी बल्लेबाज इस्तेमाल करना चाहिए. उसकी पिछली कुछ IPL पारियां देखें तो ये शानदार रहीं, इसलिए उसे पारी का आगाज करना चाहिए.”

गांगुली ने कहा, “यह बहुत अच्छी टीम है. मुझे लगता है कि उन्होंने बेस्ट टीम चुनी है. बल्लेबाजी में गहराई के अलावा गेंदबाजी भी बेहतरीन दिख रही है. बुमराह इस समय दुनिया के बेस्ट तेज गेंदबाज हैं. हमारे पास कुलदीप, अक्षर और सिराज का एक्सपीरियंस है. इस बार टीम कॉम्बिनेशन काफी आइडियल है.”

विराट कोहली ने जीती ऑरेन्ज कैप 

विराट कोहली के लिए आईपीएल 2024 बल्ले से बहुत ही अच्छा रहा. विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने RCB को प्लेऑफ तक पहुंचाया था. हालांकि, बदकिस्मती से उनकी टीम आगे नहीं बढ़ पाई. लेकिन, IPL 2024 की ऑरेन्ज कैप विराट कोहली ने अपने नाम की है.

कोहली ने 15 मुकाबलों में विराट कोहली ने 15 मुकाबलों में 154.69 की स्ट्राइक रेट और 61.75 के औसत से 741 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले. आपको बता दें, कोहली ने आईपीएल इतिहास में दूसरी बार ऑरेन्ज कैप जीती है. इससे पहले साल 2016 में उन्होंने ये अवॉर्ड जीता था. जब कोहली ने 16 मैचों में 973 रन बनाए थे जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे. 

ये भी पढ़ें : IPL Trophy : चैंपियन बनने के बाद कौन अपने पास रखता है करोड़ों की ट्रॉफी? क्या है BCCI का नियम


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button