Sports – T20 World Cup 2024 : युवराज सिंह ने रोहित बिग्रेड को दी जीत का मंत्र, बताया कैसे खत्म हो सकता है ICC ट्रॉफी का सूखा #INA

Yuvraj Singh On T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है. भारत 5 जून को ऑयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगा. बता दें कि टीम इंडिया को 11 सालों से आईसीसी खिताब का इंतजार है. भारत ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया था, लेकिन इसके बाद से कामयाबी हाथ नहीं लगी है. पिछले दिनों वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, अब अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेली जा रही टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया से भारतीय फैंस का काफी उम्मीदें हैं कि इस बार आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म होगा. क्या रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट्स के 10 सालों के सूखे को खत्म पाएगी? 

‘अगर भारत टी20 कप में विरोधी टीम पर ध्यान देने के बजाय…’

भारतीय टीम को आईसीसी टूर्नामेंट्स को अपने नाम कैसे करेगी जब यह सवाल  पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की अप्रोच क्या होनी चाहिए? युवराज सिंह ने कहा कि भारतीय टीम में स्किल्स और आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं है और अगर वह टी20 वर्ल्ड कप में विरोधी टीम पर ध्यान देने के बजाय अपनी क्षमता के साथ खेले तो वह आईसीसी ट्रॉफी जीतने का लंबा इंतजार खत्म कर सकती है. लिहाजा, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को इस पर काम करना होगा.

यह भी पढ़ें: WI vs PNG : क्रिस गेल के इस बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं निकोलस पूरन, ऐसा करने वाले बनेंगे वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ी!

‘बड़े टूर्नामेंट जीतने के लिए हमारे पास आत्मविश्वास है’

युवराज सिंह ने आगे कहा कि बड़े टूर्नामेंट जीतने के लिए हमारे पास आत्मविश्वास है, अगर भारत खुद पर विश्वास रखे और अपनी पूरी क्षमता से खेले तो वह खिताब अपने नाम कर सकता है. उन्होंने कहा कि आईसीसी वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए आईपीएल सबसे बेहतरीन मंच है और मुझे पूरी आशा है कि यह शानदार टूर्नामेंट होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया खिताब जीतने में कामयाब रहती है तो यह वाकई शानदार पल होगा. पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि भारत के अलावा वेस्टइंडीज या पाकिस्तान फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/t20-world-cup/yuvraj-singh-gave-success-mantra-to-rohit-sharma-lead-team-india-for-t20-world-cup-2024-471080.html

Back to top button