Sports – 'आप पहले पाकिस्तान में क्रिकेट के हालात देखो', भारत-पाक मैच को लेकर भिड़े एक्सपर्ट्स #INA

IND vs PAK : जब-जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आती हैं, तो दुनियाभर की निगाहें मुकाबले पर टिक जाती हैं. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी भारत बनाम पाकिस्तान मैच 9 जून न्यूयॉर्क में खेला जा रहा है. चारों तरफ इसी मैच की चर्चा है. मैच शुरू होने से पहले भी सोशल मीडिया पर भारत-पाकिस्तान काफी ट्रेंड कर रहा था. इसी दौरान भारत और पाकिस्तान की मीडिया ने महामुकाबले को लेकर बातचीत की. जहां, क्रिकेट एक्सपर्ट मनोज शर्मा ने पिच और बैटिंग ऑर्डर पर अपने विचार रखे…

भारत-पाकिस्तान की कंडीशंस में नहीं ज्यादा फर्क

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले न्यूज नेशन पर एक स्पेशल शो किया गया. इसमें पाकिस्तानी मीडिया भी शामिल हुई. इस दौरान जब पाकिस्तानी मीडिया ने भारतीय पिच को फ्लैट बताते हुए अपने यहां की पिचों को बेहतर बताया. तब न्यूज नेशन के जरिए क्रिकेट एक्सपर्ट मनोज शर्मा ने इसपर प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कहा, ऐसा बिलकुल भी नहीं है… अगर आप ये देखो की पाकिस्तान में क्रिकेट के क्या हालात हैं… स्कूली क्रिकेट से लेकर कॉलेज में आने के बाद वह किस तरह से खेलते हैं…कैसी पिचें मिलती हैं, सरकार का क्या सपोर्ट है उनको… अगर आप भारत में देखें, तो बचपन में ही सिलेक्ट कर लिया जाता है. विराट कोहली हैं, जिन्हें अंडर-15, अंडर-19 में ही सिलेक्ट कर लिया था कि वह नेशनल खेलेंगे. अगर आप कंडीशंस की तुलना करें, तो भारत और पाकिस्तान में कंडीशन ज्यादा अलग नहीं हैं. काफी हद तक एक जैसे हैं.

भारत की गेंदबाजी भी है बेहतर

भारत की बैटिंग के साथ-साथ उसकी गेंदबाजी ने भी कई बड़े मुकाबले जिताए हैं. ऐसे में जब भारत की बल्लेबाजी को बेहतर बताया गया, तो क्रिकेट एक्सपर्ट मनोज शर्मा ने कहा, ‘हमेशा से ही भारत की बैटिंग उसकी सबसे बड़ी ताकत रही है, लेकिन इस वर्ल्ड कप में और पिछले कुछ वक्त से भारत की बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी भी मजबूत हो गई है. ये तो हमारे हमसाय मुल्क के कई बार कह चुके हैं कि इस वक्त जिस तरह की गेंदबाजी भारतीय टीम कर रही है, पिछले 2-3 साल से… भारत ने वैसी बॉलिंग कभी नहीं की है. जहां, तक दोनों टीमों के आपसी मुकाबले की बात है, ये बात बिलकुल सही कह रहे थे कि, जब भी भारत-पाकिस्तान का मैच होता है, तो सभी की धड़कने बढ़ जाती हैं.’

‘फिर चाहें वो हम हो, या पाकिस्तान में बैठे फैंस हो. साथ-साथ इस बात पर भी गौर करना चाहिए कि भारतीय टीम, खासतौर पर बड़े मुकाबलों में टीम इंडिया का पलड़ा पाकिस्तान से भारी है. इसे तो मानना पड़ेगा. जिस तरह से पाकिस्तान ने अपना पहला मैच खेला है. आयरलैंड के खिलाफ जैसे उनके शुरुआती 3 विकेट गिरे, तो उससे ये साबित होता है कि शायद पाकिस्तान के शुरुआती बल्लेबाज फॉर्म में नहीं हैं, या उस मैच में अपना बेस्ट नहीं दे पाए. या फिर पिच पर मिलने वाला अनइवेन बाउंस वजह रहा.’

पिच पर भी रखी राय

अमेरिका में पहली बार किसी आईसीसी इवेंट का आयोजन हो रहा है. न्यूयॉर्क की पिच की चारों तरफ आलोचना हो रही है. नसाउ स्टेडियम की पिचों पर मिलने वाले बाउंस से खिलाड़ियों को चोट तक लग रही है.

पिच पर बात करते हुए मनोज शर्मा ने कहा, ‘न्यूयॉर्क की पिच अच्छी तरह से तैयार नहीं हुई है. ये भी एक वजह हो सकती है कि पाकिस्तानी बल्लेबाज, जो पाकिस्तान में फ्लैट पिचों पर खेलते हैं, भारत के बल्लेबाज भी फ्लैट पिचों पर खेलते हैं. जो पिच पर बाउंस है, उससे बल्लेबाजों को बहुत तकलीफ हो रही है. ये कहना गलत नहीं होगा कि इतने बड़े टूर्नामेंट में पिचों का स्टैंडर्ड तो इंटरनेशनल लेवल का होना चाहिए. जो अब तक देखने को नहीं मिल रही है.’

यहां देखें पूरा वीडियो

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/t20-world-cup/t20-world-cup-2024-special-discussion-on-ind-vs-pak-match-between-india-or-pakistan-media-472895.html

Back to top button