Sports – गरीबों का पैसा खा गई हेमंत सरकार, शिवराज सिंह चौहान ने लगाए गंभीर आरोप #INA
Jharkhand Elections: झारखंड में विधानसभा चुनाव को महज कुछ ही दिन शेष है. प्रदेश में दो चरणों में मतदान होने वाला है. वहीं, चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हेमंत सोरेन पर जुबानी हमला बोला है. चुनाव से पहले बीजेपी ने जेएमएम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
हेमंत सरकार पर केंद्र सरकार ने लगाए गंभीर आरोप
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जेएमएम की सरकार मनरेगा का पैसा खा गई. जल जीवन मिशन का पैसा खा गई. पीएम आवास योजना का पैसा खा गई और तो और विधवा बहनों का पैसा खा गई. ये बात करते हैं, अभी तो हिसाब होगा, केंद्र सरकार ने जो पैसा दिया वो गया कहां. इस सरकार ने केंद्र के पैसे का दुरुपयोग किया है.
झारखण्ड के लाखों आदिवासी सदियों से असम चाय बागान में काम करते हैं, लेकिन वहां भाजपा सरकार ने उन सभी आदिवासियों की पहचान खत्म कर दी है, उनका अस्तिव खतरे में हैं। और यहां झारखण्ड में आकर यह लोग झूठ बोलते हैं।
भाजपा का मतलब ही है बड़का झूठा पार्टी pic.twitter.com/wj7hNYpe9O
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 2, 2024
4 नवंबर को पीएम मोदी का झारखंड दौरा
बता दें कि 4 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में दो रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. इनके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी रविवार को तीन जनसभा को संबोधित करेंगे. शिवराज सिंह चौहान के आरोपों पर हेमंत सोरेन ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘जब इस राज्य में भाजपा की सरकार थी उसी समय यहां तपकरा कांड हुआ था. 8 लोग इसमें शहीद हो गए. बहुत सारे हमारे नौजवान यहां है और 19 वर्ष हो चुका है.
यह भी पढ़ें- ‘इम्पोर्टेड माल’ कहे जाने पर Shaina NC ने अरविंद सावंत के खिलाफ दर्ज कराई FIR
हेमंत सोरेन का भाजपा पर निशाना
इस घटना को और सभी हमारे मूलवासियों-आदिवासियों की जान इसमें चली गई. पुलिस की गोली से कई लोगों की जान चली गई. हम अपने शहीदों का हमेशा लेखा जोखी रखते हैं. यहां से कई लोग शहीद हुए. इसमें हमारे आदरणीय शिबू सोरेन ने इस गोलीकांड के विरुद्ध में बड़ा आंदोलन किया और आवाज उठाई. झारखण्ड को दोनों हाथों से लूटने का काम किया है। मगर अब इनकी कोई साजिश काम नहीं आएगी.जय झारखण्ड!;’
दो चरणों में होगा मतदान
बता दें कि झारखंड में दो चरणों में मतदान होने वाला है. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं. वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/jharkhand/hemant-government-ate-the-money-of-the-poor-shivraj-singh-chauhan-made-serious-allegations-7380466