Sports – Video: डिविलियर्स, सूर्या को भूल जाएंगे जब देखेंगे डिकॉक का ये अजीबोगरीब शॉट #INA
Quinton de Kock MLC 2024: टी 20 फॉर्मेट के उदय ने क्रिकेट को पूरी तरह से बदल दिया है. बल्लेबाजों ने ऐसे ऐसे शॉट इजाद किए हैं जिसे देखने पर पहली नजर में विश्वास कर पाना मुश्किल हो जाता है. जिन बल्लेबाजों ने टी 20 क्रिकेट को पूरी तरह अपने अनोखे अंदाज वाले खेल से बदल दिया उसमें एबी डिविलियर्स और सूर्यकुमार यादव का नाम सबसे पहले आता है. इन बल्लेबाजों ने ऐसे ऐसे शॉट खेले हैं जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. अब इन दोनों को देखकर अधिकांश बल्लेबाजों ने डिफरेंट शॉट खेलने शुरु कर दिए हैं. अमेरिका में खेले जा रहे मेजर लीग क्रिकेट में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने ऐसा ही शॉट लगाया है.
डिकॉक ने खेला हैरान करने वाला शॉट
अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट खेली जा रही है. लांस एंजिल्स नाइटराइडर्स और सेटल ऑर्कस के बीच खेले गए मैच में सेटल ऑर्कस के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने ऐसा शॉट लगाया है जिसे देख आप सूर्यकुमार यादव और डिविलियर्स के शॉट भूल जाएंगे. डिकॉक ने उल्टे हाथ से विकेट के पीछे घूमते हुए छक्का लगाया. गेंद उनके ऑफ स्टंप पर आ रही थी उन्होंने गेंद को विकेट के पीछे की राह दिखा दी जो सीथे बाउंड्री लाइन के पार चल गई. डिकॉक को इस तरह का शॉट खेलते बहुत कम देखा जाता है. उनके इस अद्भुत शॉट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आईपीएल में उनकी टीम लखनऊ सुपर जांयट्स ने भी इस शॉट की वीडियो शेयर की है.
A shot so nice, he had to do it twice 🤩🤌pic.twitter.com/RiNDxasFpo
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) July 10, 2024
9 विकेट से जीती ऑर्कस
लांस एंजिल्स नाइटराइडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए थे. 169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेटल ऑरकस ने 1 विकेट के नुकसान पर 19.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. सेटल ऑरकस के लिए रियान रिकेल्टन ने 66 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए जिसेमें उन्होंने 5 छक्के और 9 चौके लगाए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजीके लिए उतरे क्विंटन डिकॉक ने 46 गेंद में 51 रन बनाए जिसमें उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले.
यह भी पढ़ें- Euro Cup 2024: आखिरी मिनट में नीदरलैंड को हराकर फाइनल में पहुँची इंग्लैंड , स्पेन से इस दिन होगी खिताबी जंग
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/cricket/watch-this-amazing-and-strange-shot-of-quinton-de-kock-video-mlc-2024-481654.html