Sports- Paralympics: अध्यक्ष झाझड़िया ने जताई पैरालंपिक में भारतीयों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद, कहा- अबकी बार 25 पार -#INA
विस्तार
Follow Us
भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र झाझड़िया ने शुक्रवार को भारतीय खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि इस बार पदक संख्या 25 पार जा सकती है। भारतीय पैरालम्पिक दल ने टोक्यो में इतिहास रचते हुए पांच स्वर्ण पदक समेत 19 पदक जीते थे।
झाझड़िया ने कहा, “मुझे लगता है कि पेरिस में हमारा प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ होगा। हमारा स्लोगन है अबकी बार 25 पार। मैं खिलाड़ियों के संपर्क में हूं और तैयारियां बहुत अच्छी चल रही है।” तीन बार के पैरालंपिक पदक विजेता झाझडिया ने 2004 एथेंस ओलंपिक और 2016 रियो ओलंपिक में एफ 46 भालाफेंक में स्वर्ण पदक जीता था जबकि टोक्यो में उन्होंने रजत पदक जीता।
उन्होंने . कहा, “खिलाड़ी शारीरिक ही नहीं मानसिक रूप से भी सुपर फिट हैं। उन्हें टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स ) से पूरी सुविधाएं मिल रही है। हम कोबे में विश्व चैम्पियनशिप में पांचवें स्थान पर रहे जो बड़ी बात है।” पेरिस पैरालम्पिक 28 अगस्त से शुरू होंगे।