Sports – नोएडा अथॉरिटी अवैध रूप से बना रही कूड़े का पहाड़, गुस्साए लोगों ने किया NH-24 जाम #INA

इंदिरापुरम न्याय खंड -1 के पांच रेजीडेंशियल सोसाइटी में रहने वाले परिवारों ने नोएडा अथॉरिटी और पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल पिछले कुछ समय से इन सोसाइटी में रहने वाले रेजिडेंट गैर कानूनी रूप से कूड़ा डंपिंग के खिलाफ नोएडा प्रशासन को शिकायत कर रहे हैं लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकला है. गौरतलब है की नेशनल हाईवे 24 से सटे हुए खोड़ा पुलिस चौकी के नजदीक नोएडा अथॉरिटी अवैध कूड़ा घर बना रहा है. गाज़ीपुर स्थित कूड़े के पहाड़ से अभी निजात मिली नहीं थी की नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर -62 में एक और कूड़े का पहाड़ बनाने की तैयारी कर ली है.

रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों का बदबू की वजह से रहना मुश्किल

आलम ये है की आस पास के रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों का बदबू की वजह से रहना मुश्किल हो गया है. कई तरह की बीमारियों का भी खतरा है लेकिन नोएडा प्रशासन इस समस्या का समाधान निकालने के लिए बिलकुल भी गंभीर नजर नहीं आ रहा. अथॉरिटी की घोर लापरवाही से परेशान हजारों की संख्या में रेजिडेंट ने भारी विरोध प्रदर्शन किया. काफी समय तक NH-24 को जाम किया जिससे यातायात प्रभावित हुई. इसके अलावा डंपिंग साइट, खोड़ा पुलिस चौकी पर भी विरोध प्रदर्शन किया. आपको बता दें की न्याय खंड -1 में Gaurav green Vista, Supertech icon, V3S, Patrakar Vihar, Janta Flat, Amrapali Village जैसी हाउसिंग सोसाइटी में करीब 5000 हज़ार से भी ज्यादा परिवार रहती है.

हजारों की संख्या में इकठ्ठा होकर हमने विरोध प्रदर्शन किया

इन सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है की नोएडा अथॉरिटी प्राइवेट वेंडर के साथ मिलकर अवैध रूप से कूड़े का पहाड़ बना रही है. गौड़  ग्रीन विष्टा के जनरल सेक्रेटरी राकेश पांडेय का कहना है की नोएडा अथॉरिटी जान बुझकर इस इलाके में रहने वाले करीब 5 लाख लोगों की जान से खेल रही है. शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है लिहाजा हजारों की संख्या में इकठ्ठा होकर हमने विरोध प्रदर्शन किया. फिर भी कोई समाधान नहीं निकला तो आने वाले दिनों में इससे भी बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही रेजिडेंट इस मामले पर कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाने का विचार कर रहे हैं .रेजिडेंट्स ने इस मौके पर पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और समाधान नहीं निकलने की सूरत में फिर से बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया. इस मौके पर पांचों सोसाइटी के RWA के सदस्य और रेजिडेंट मौजूद रहे.

रिपोर्ट- सैयद आमिर हुसैन


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/uttar-pradesh/noida-authority-is-illegally-creating-a-mountain-of-garbage-angry-people-blocked-nh-24-7070367

Back to top button