Sports- Para-Olympics 2024: पैरालंपिक में आज भारत का कार्यक्रम, शीतल और सुहास एलवाई समेत ये एथलीट्स होंगे एक्शन में -#INA
पैरालंपिक खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल गुरुवार को फ्रांस की राजधानी में ऐतिहासिक अभियान शुरू करेगा। गुरुवार को बैडमिंटन, तीरंदाजी और टेबल टेनिस के मुकाबले शुरू होंगे। 16 साल की तीरंदाज शीतल देवी हमवतन सरिता के साथ महिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन रैंकिंग दौर में उतरेंगी। अद्भुत तीरंदाज शीतल ने पिछले साल हांगझोऊ एशियाई पैरा खेलों में दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीता था।