Sports – IND vs NZ: रोहित और गंभीर की वजह से हारा भारत, टीम इंडिया के दिग्गज ने कप्तान और कोच पर साधा निशाना #INA
IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए तीसरे टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया बेंगलोर और पुणे में खेले गए शुरुआती 2 टेस्ट गंवाकर पहले सीरीज गंंवा चुकी थी. मुंबई टेस्ट में भारत को जीत के लिए और अपना सम्मान बचाने के लिए महज 147 रन की जरुरत थी लेकिन टीम 121 पर सिमट गई और 25 रन से मैच हार गई. इस हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर आलोचकों के निशाने पर हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने भी हार के लिए रोहित और गंभीर को ही दोषी ठहराया है.
रोहित और गंभीर हैं हार के जिम्मेदार
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने मुंबई टेस्ट में भारत की हार के लिए रोहित शर्मा और गौतम गंभीर को दोषी बताया है. कुंबले ने कहा कि, हार के लिए बल्लेबाजों को दोष देना बेकार है. आप उन्हें एक टर्निंग ट्रैक देते हैं और चौथी पारी में 150 के स्कोर को चेज करने की उम्मीद करते हैं. कप्तान और कोच सो पूछा जाना चाहिए कि जब उन्हें पता है कि स्पिन के खिलाफ उनके बल्लेबाज खराब फॉर्म में है तो फिर उन्होंने टर्निंग पिच की मांग क्यों की.
“Don’t blame the batters, you give a rank turner and expect them to chase 150 in the 4th innings, captain and coach should be asked why they gave rank turner when you know your batters are out of form”
– Anil Kumble cooking Gambhir and Rohit 😂🔥 pic.twitter.com/FJaECT2ROp
— M. (@IconicKohIi) November 3, 2024
न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास
न्यूजीलैंड 2000 के बाद ऐसी पहली टीम बन गई है जिसने भारत को भारत में टेस्ट सीरीज में क्लिन स्विप किया है. न्यूजीलैंड ने ये सीरीज 3-0 से जीती. न्यूजीलैंड ने पहली बार टेस्ट सीरीज में भारत को भारत में हराया है. वहीं भारत अपने घर में 2012 के बाद पहली बार टेस्ट सीरीज हारी है.
मैच पर नजर
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 235 रन बनाए थे. भारत ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे. कीवी टीम दूसरी पारी में 174 पर सिमट गई. पहली पारी में मिली 28 रन की बढ़त के आधार पर टीम इंडिया को 147 रन का लक्ष्य जीत के लिए मिला था. भारत दूसरी पारी में 121 पर सिमटकर 25 रन से मैच हार गई. न्यूजीलैंड के लिए इस मैच में एजाज पटेल ने 11 विकेट लिए. वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में उतरे हैं ये 5 बेस्ट कैप्टेंसी ऑप्शन वाले दिग्गज, 30 करोड़ की भी लगेगी बोली!
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ईशान किशन के लिए चाहकर भी RTM नहीं यूज कर पाएगी मुंबई इंडियंस, BCCI का ये नियम है वजह
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB 24 साल के विदेशी खिलाड़ी के लिए करेगी बिडिंग वॉर,जिसे रिलीज कर पछता रही है CSK
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/anil-kumble-blames-rohit-sharma-and-gautam-gambhir-for-india-defeat-in-ind-vs-nz-3rd-test-7382005