Sports – गीता में छुपा है महिलाओं को लेकर यह बड़ा रहस्य, जानें #INA

हिंदू धर्म में भगवत गीता को काफी पवित्र ग्रंथ माना जाता है. काफी लोग ऐसे है, जो कि भगवत गीता को पढ़ते है और अपनी जिंदगी में अप्लाई भी करते है. दरअसल महाभारत युद्ध शुरू होने से ठीक पहले भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को जो उपदेश दिए वह श्रीमद्भगवद्गीता के नाम से प्रसिद्ध हैं. भगवत गीता में 28 अध्याय और 700 श्लोक हैं. जिंदगी की गहराई से समझने के लिए भगवत गीता पढ़ने के लिए कहा गया है.  वहीं श्रीकृष्ण ने जीवन से जुड़ी जरूरी बातों में महिलाओं को लेकर भी कुछ खास जानकारी दी है. लेकिन इनमें कुछ बातें ऐसी भी हैं जिन्हें जानकर आपको लगेगा कि कलयुग में ऐसा होना मुमकिन नहीं है. 

प्यार नहीं करती शेयर 

भगवान श्री कृष्ण ने भगवत गीता में कहा गया है कि महिलाएं कभी भी अपना प्यार नहीं बांटती है. इतना ही नहीं वो हमेशा प्यार पर अपना पूरा अधिकार मानती है. वहीं आज के टाइम में भी शायद ही कोई महिला होगी जो कभी अपने प्यार को बांट सके. 

पति का ज्यादा ख्याल 

भगवान श्री कृष्ण ने भगवत गीता में बताया कि जब कोई महिला प्यार में होती है, तो वह अपने पति का कुछ ज्यादा ही ख्याल रखती है. जिससे वो छोटी -छोटी बातों पर परेशान हो जाती है. वहीं जब प्यार बढ़ता है, तो समझ कम हो जाती है. 

उधार लेने से बचती 

आझ के टाइम महिलाएं किसी की उधारी नहीं रखती हैं. पहले तो वो उधार लेने से ही बचती हैं, लेकिन कभी मुश्किल वक्त में उधार लेने की जरूरत पड़ जाए तो समय पर लौटा भी देती हैं. 

पुरुष से नजरें नहीं मिला पाती 

भगवत गीता में श्रीकृष्ण का कहना है कि जब कोई महिला दिल से किसी पुरुष को चाहती है तो वो उससे नजरें नहीं मिला पाती है. बल्कि हमेशा अपने प्यार को नजरों में छिपाकर रखती है. हालांकि कलयुग में इस की बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है. क्योंकि इस समय की महिलाओं में ऐसी सादगी कम ही होती है. 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/lifestyle/in-bhagavad-gita-shri-krishna-tell-these-amazing-secrets-of-women-6947492

Back to top button