Sports – Politics: मस्जिद पर आमने-सामने आए ओवैसी और कांग्रेस, हिमाचल सरकार ने कहा- देवभूमि में किसी के साथ अन्याय नहीं होता #INA
कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैैसी फिर एक बार आमने सामने आ गए हैं. मामला एक मस्जिद से जुड़ा हुआ है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली की निर्माणाधीन मस्जिद को लेकर विवाद हो गया है. कांग्रेस नेता और हिमाचल के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मोहब्बत की दुकान है. नफरत की नहीं. हमारे यहां किसी के लिए भी नफरत नहीं हैं.
पहले जानिए, क्या बोले थे असदुद्दीन ओवैसी
बता दें, हाल में ओवैसी ने हिमाचल प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था. हिमाचल केे शहरी विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह के विधानसभा में दिए गए एक बयान को साझा करते हुए ओवैसी ने कहा था कि हिमाचल में भाजपा की सरकार है या फिर कांग्रेस की. हिमाचल के मंत्री भाजपा की जुबान क्यों बोल रहे हैं. ओवैसी ने आगे कहा था कि हिमाचल के संजौली में बनाई जा रही मस्जिद पर कोर्ट में केस चल रहा है. कुछ लोगों ने उसे तोड़ने की मांग की है. संघियों के सम्मान में कांग्रेस मैदान में. भारत के नागरिक देश के किसी भी हिस्से में रहते हैं. आप उन्हें रोहिंग्या या बाहरी नहीं बुला सकते. यह देश विरोधी है.
क्या बोले विक्रमादित्य सिंह
ओवैसी के इसी बयान का लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जवाब दिया. सजौली इलाके की मस्जिद के मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई होगी. हिमाचल प्रदेश में कानून का राज है. हमारे यहां सब कुछ कानून के अनुसार होता है. हिमाचल प्रदेश में सांप्रदायिकता के लिए कोई जगह नहीं है.
देव भूमि है उत्तराखंड
लोक निर्माण मंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश में बाहरी इलाकों से लोग आ रहे हैं. वे झूठी पहचान के साथ यहां रहते हैं. राज्य के लिए यह चिंता का विषय है. शिमला के स्थानीय लोग भी इससे परेशान हैं. सरकार इस ओर ध्यान दे रही है. हम चाहते हैं कि यहां आने वाले लोगों की पहचान हो. हिमाचल में कानून के मुताबिक ही काम होता है. आपको मामले को सांप्रदायिकता के नजरिए से देखने की जरुरत नहीं है. नगर निगम शिमला के आयुक्त के पास मामला लंबित है. शनिवार को मामले में सुनावई हो सकती है. हिमाचल देवभूमि है. प्रदेश देव संस्कृति के लिए मशहूर है. हिमाचल प्रदेश पहला राज्य था, जिसने धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाया.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/himachal/himachal-cabinet-minister-vikramaditya-singh-reacts-on-owaisi-statement-amid-shimla-masjid-issue-6950774