Sports – Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर करें दिल्ली के इन खूबसूरत मंदिरों के दर्शन, होंगी हर मनोकामना पूरी! #INA
Famous Ganesh Temple in Delhi: हर साल गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 07 सितंबर को मनाया जाएगा. इस दिन का भगवान गणेश के भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस मौके पर लोग गणेश जी के मंदिर में दर्शन के लिए भी जाते हैं. ऐसे में अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो इस गणेश चतुर्थी के त्योहार पर भगवान गणेश जी के मंदिर में दर्शन जरूर करने जाएं. आज हम आपको बताएंगे दिल्ली एनसीआर में गणेश जी के मंदिरों के बारे में बताते हैं. जहां आपको गणेश चतुर्थी के अवसर पर जरूर जाना चाहिए.
श्री सिद्धिविनायक मंदिर
भगवान गणेश का यह मंदिर दिल्ली के द्वारका सेक्टर 12 मेट्रो स्टेशन के पास है. यहां आप गणेश जी की विशाल प्रतिमा देख सकते हैं. श्री सिद्धिविनायक मंदिर की भव्यता को आप अपने फोन में भी कैप्चर कर सकते हैं. गणेश चतुर्थी के अवसर पर इस मंदिर में बप्पा के दर्शन करने जरूर जाएं.
गणेश मंदिर
दिल्ली का दिल कहा जाने वाला कनॉट प्लेस के बारे में तो हर कोई जानता है. यहां दिल्ली का सबसे प्रसिद्ध गणेश मंदिर भी है. इस मंदिर का निर्माण 18वीं शताब्दी में हुआ था. आपको बता दें कि यह मंदिर अपनी ऐतिहासिक विरासत के लिए भी जाना जाता है. गणेशोत्सव के दौरान यहां बेहद आकर्षक नजारा देखने को मिलता है. आने वाले इस गणेश चतुर्थी को आप जरूर दर्शन करने जाएं
मानसून में दिल्ली के इन खूबसूरत जगहों का जरूर करें दीदार, यादगार बन जाएगी ट्रिप
श्री गणपति मंदिर
दिल्ली का सबसे अमीर गांव कहा जानें वाला हौज खास, यहां भगवान गणेश जी का फेमस मंदिर बना है. माना जाता है कि ये दिल्ली के सबसे आधुनिक गणेश मंदिरों में से एक है. इस मंदिर का निर्माण वर्ष 2000 में किया गया था. हौज खास का यह मंदिर अपनी आधुनिक शैली के लिए जाना जाता है. यहां हर समय भक्तों की भीड़ नजर आती है. गणेश चतुर्थी के मौके पर आपको इस मंदिर के दर्शन जरूर करने चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/lifestyle/travel/ganesh-chaturthi-2024-most-famous-ganesh-temple-in-delhi-must-visit-on-ganesh-chaturthi-6952980