Sports- US Open: सिनर और फ्रिट्ज में खिताबी मुकाबला, 2002 के बाद पहली बार अमेरिकी महिला और पुरुष एक साथ एकल फाइनल में -#INA
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर और अमेरिका के 12वीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज ने संघर्षपूर्ण मुकाबलों में जीत दर्ज करके पहली बार अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल में जगह बनाई। तीन हफ्ते से भी कम समय पहले डोपिंग मामले में बरी किए गए इटली के 23 वर्षीय सिनर ने ब्रिटेन के 25वीं वरीयता प्राप्त जैक ड्रेपर पर 7-5, 7-6 (3), 6-2 से जीत दर्ज की।
फ्रिट्ज और पेगुला यूएस ओपन 2024 में पुरुष और महिला एकल में संबंधित फाइनल में पहुंचकर इतिहास भी रचा। 2002 के बाद यह पहली बार है जब कोई अमेरिकी पुरुष और महिला यूएस ओपन फाइनल की एकल स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा करेंगे। सीडिंग के लिहाज से फ्रिट्ज और पेगुला भले ही पसंदीदा न हों, लेकिन उन्हें न्यूयॉर्क की भीड़ का पूरा समर्थन मिलेगा।
Putting the United States back in US Open! pic.twitter.com/oDLvRoXWbL
— US Open Tennis (@usopen) September 7, 2024