Sports – हरियाणा में AAP-कांग्रेस के बीच नहीं बनी बात, केजरीवाल की पार्टी ने 20 उम्मीदवार उतारे #INA

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच चल रही बातचीत विफल हो गई है. कांग्रेस सिर्फ 3 सीट ही देने को राजी थी, इसपर आम आदमी पार्टी ने फैसला मानने से इनकार कर दिया है. वहीं, केजरीवाल की पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 20 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है.  सूत्रों की मानें तो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच बातचीत इसलिए विफल हो गई, क्योंकि आम आदमी पार्टी डबल डिजिट यानि 10 या 10 से अधिक सीटें मांग रही थी और कांग्रेस 3 से अधिक सीट से अधिक देने को तैयार नहीं थी. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. बता दें कि इससे पहले AAP के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने सोमवार (9 सितंबर) को ऐलान किया था कि कि अगर शाम तक कोई समझौता नहीं हुआ तो उनकी पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर देगी. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/haryana/talks-did-not-work-out-between-aap-congress-in-haryana-kejriwal-party-fielded-20-candidates-7052472

Back to top button