Sports – UP: गाजीपुर में टला बड़ा ट्रेन हादसा, डीरेल करने की कोशिश, किया पथराव #INA
गाजीपुर में रेल को डीरेल करने का एक बड़ा मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 10-11 सितंबर 2024 की रात्रि में गाजीपुर सिटी व गाजीपुर घाट स्टेशन के मध्य रेलवे लाइन के ऊपर गिट्टी रख कर ट्रेन को डीरेल करने व गाड़ी संख्या 05170 पर पथराव करने संबंधी मामले में 03 अभियुक्तों को आरपीएफ की गिरफ्तारी के संबंध में रेलवे ने प्रेस नोट जारी किया है. सूचना के अनुसार आरपीएफ, गाजीपुर ने अवगत कराया है कि दिनांक 10–11/09/24 की रात्रि में किसी अज्ञात की ओर से गाजीपुर सिटी और गाजीपुर घाट स्टेशन के मध्य रोड सड़क ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे पटरी के ऊपर लगभग 03 मीटर तक गिट्टिया कुछ-कुछ दूरी पर रख दी गई थीं. जब रात में प्रयागराज बलिया पैसेंजर ट्रेन समय करीब 09.15 बजे वहा से गुजरी तो ड्राइवर को गिटिया रखे जाने का अहसास हुआ इसी दौरान अज्ञातो द्वारा वही पर ट्रेन के इंजन पर पत्थर भी मारा गया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की अनूठी पहल, मेडिकल स्टाफ को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, लक्ष्मी से दुर्गा बनीं महिला डॉक्टर
अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई
इस मामले में चालक की ओर से घाट स्टेशन पर मेमो दिया गया. इसके आधार पर स्टेशन मास्टर पवन कुमार की ओर से आरपीएफ थाना गाजीपुर सिटी में घटना को लेकर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. बताया जा रहा है कि तीन लड़के हर रोज रात के 9:00 बजे के आसपास घटनास्थल के पास आकर बैठते हैं वह नशा करते हैं. मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए सभी स्टाफ आपस में बात विमर्श कर योजना बनाकर घटनास्थल के दोनों तरफ झाड़ियां में छिपकर निगरानी करने लगे.
घटना वाले दिन तीनों ने गांजा का नशा किया था
करीब आधे घंटे बाद देखा गया कि रेलवे ओवर ब्रिज से पगडंडी के रास्ते तीन लड़के उतर कर घटनास्थल के पास ही रेलवे लाइन के किनारे आकर बैठे. उन तीनों को पकड़ लिया गया. पूछताछ पर तीनों ने बताया कि हम लोग कुछ दिनों से प्रतिदिन रात के 9:00 बजे के आसपास आकर यहीं पर नशा करते हैं. बताया कि घटना वाले दिन तीनों ने गांजा का नशा किया था. तीनों ने मजा लेने के लिए ऐसा किया था. तीनों ने अपना अपना नाम व पता 1.दानिश अंसारी पुत्र मुमताज अंसारी निवासी चक फैज छतरी थाना कोतवाली जिला गाजीपुर उम्र 18 वर्ष 2. सोनू कुमार पुत्र शिव मूरत पता उपरोक्त उम्र 20 वर्ष 3.आकाश पुत्र श्याम सुन्दर पता उपरोक्त उम्र 22 वर्ष बताया. उक्त तीनों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों को रेलवे मजिस्ट्रेट वाराणसी के सामने समक्ष पेश किया गया. यहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/india/uttar-pradesh-major-train-accident-averted-in-ghazipur-attempt-to-derail-stone-pelted-7066511