Sports – Travel: मानसून के मौसम में दिल्ली के आसपास घूमने लायक बेहतरीन जगहें! #INA
Best Places in Monsoon : मानसून के मौसम में हर कोई घूमने का शौकीन होता है. मानसून में लोग दोस्तों के साथ घूमना काफी पसंद करते हैं. इस मौसम में लोग दूर-दूर तक यात्रा करना पसंद करते हैं. अगर आप दिल्ली NCR में रह रहे हैं तो आप दिल्ली के आसपास के इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. दिल्ली के आसपास इन जगहों पर आपको कई राष्ट्रीय उद्यान और ऐतिहासिक इमारत देखने को मिल सकते हैं.
ओखला बर्ड सैंक्चुरी
मानसून मौसम में आप दोस्तों और परिवार वालों के ओखला बर्ड सैंक्चुरी घूमने जा सकते हैं. यह दिल्ली NCR के नोएडा में स्थित एक बेहद खूबसूरत जगह है. मानसून मौसम में यहां घूमने से आपका तनाव कम और कुछ अलग ही फील होगा. यहां आपको कई प्रजातियों की पक्षियां देखने को मिलेंगी. यहां आपको प्रवासी पक्षियों का बसेरा देखने को मिलेगा.
दमदमा लेक
मानसून के मौसम में दिल्ली की दमदमा लेक घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है. बारिश के दौरान इस यहां की खूबसूरती देखने लायक होती है. अरावली के मध्य में स्थित होने के कारण यह घूमने के लिए एक अच्छी जगह मानी जाती है. यहां आप दोस्तों, परिवार के साथ नौकायन ट्रैकिंग और रॉक क्लाइम्बिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं. मानसून मौसम में यहां 100 से भी अधिक पक्षियों की प्रजातियां देख सकते हैं.
ताजमहल
दिल्ली के पास आगरा में स्थित ताजमहल को देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं. मानसून के मौसम में आप दोस्तों या परिवार के साथ यहां जा सकते हैं. दिल्ली से आप आसानी से बस से यहां जा सकते हैं.
कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
उत्तराखंड में स्थित कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान में घूमने के लिए देशभर से लोग आते हैं. यह उद्यान प्राकृतिक सुंदरता से भरा हुआ है. इस उद्यान में आपको बाघों की दहाड़ सुनाई देगी. यहां बाघों के अलावा आप भालू, गोरल, तेंदुआ, चीतल, हिरण को भी देख सकते हैं.
ये भी पढे़: Polygraph Test: पॉलीग्राफी टेस्ट क्या होता है, कैसे झूठ बोलने पर पकड़ लेती है
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/lifestyle/travel/best-places-to-visit-near-delhi-in-monsoon-7071645