Sports – स्टूडियो में आकर मारा थप्पड़… तो नौकर ने एक्ट्रेस पर किया ये पलटवार, जानें पूरा मामला #INA
साउथ इंडियन सिनेमा की चर्चित एक्ट्रेस पार्वती नायर, जो हाल ही में थलपति विजय की फिल्म “GOAT” (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) में नजर आई थीं, इन दिनों विवादों में हैं. एक हाउसहेल्प, सुभाष चंद्र बोस, ने उन पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है, जिसके चलते उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.
मारपीट की शिकायत दर्ज
रिपोर्ट के अनुसार, सैदापेट मजिस्ट्रेट के ऑर्डर पर यह शिकायत दर्ज की गई है. पार्वती नायर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत कई धाराओं के अंतर्गत मामला चल रहा है, जिनमें सेक्शन 296 (B), 115 (2), और 351(2) शामिल हैं. सुभाष चंद्र बोस केजेआर स्टूडियो में बतौर हेल्पर काम कर रहे थे और 2022 में पार्वती के कहने पर उनके घर पर काम करने लगे थे.
फोन सहित कई समान चोरी
हालांकि, कुछ समय बाद उनके घर से लैपटॉप, घड़ी, कैमरा और मोबाइल फोन चोरी हो गए. पार्वती ने सुभाष पर चोरी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, जिसके चलते उन्हें जेल जाना पड़ा. जेल से रिहा होने के बाद, सुभाष ने फिर से केजेआर स्टूडियो में काम करना शुरू किया.
मारपीट की घटना
हाल ही में एक दिन, जब पार्वती स्टूडियो में आईं, तो उन्होंने सुभाष को थप्पड़ मार दिया. इस घटना के दौरान उनके साथ मौजूद 5 लोगों ने भी सुभाष के साथ गाली-गलौज की. इस मामले के बाद, सुभाष ने टेनमपेट पुलिस स्टेशन में पार्वती और उनके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, जिसके लिए उन्होंने सैदापेट मजिस्ट्रेट का सहारा लिया.
पार्वती नायर का करियर
पार्वती नायर एक प्रतिभाशाली एक्ट्रेस हैं और उन्होंने “ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम,” “धूमम,” और “सीताकाथी” जैसी कई सफल साउथ फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा, उन्होंने 2021 की बॉलीवुड फिल्म “83” में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसमें उन्होंने सुनील गावस्कर की पत्नी पम्मी गावस्कर का किरदार निभाया था.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/serious-allegations-against-parvati-nair-complaint-of-assault-on-househelp-7089020