Sports – IND vs BAN: क्या भारत की जीत में बारिश बनेगी विलेन? जानें पांचवें दिन कैसा रहेगा कानपुर का मौसम #INA

IND vs BAN Kanpur Test Day 5 Weather Report: भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच रोमांचक मोड़ पर है. बारिश की वजह से कानपुर टेस्ट के पहले 3 दिन में कुल मिलाकर 35 ओवर का ही खेल हुआ था, लेकिन चौथे दिन टीम इंडिया ने बेहद आक्रामक क्रिकेट खेला, जिससे उसके लिए जीत की उम्मीदे जाग गई. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 2 विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिए हैं और वह अब भी 26 रन से पीछे है. अगर भारत पांचवे बांग्लादेश को जल्दी रोक देता है तो भारत इस मैच को अपने नाम कर सकता है. मगर सवाल है कि क्या पहले 3 दिन की तरह पांचवें दिन भी कानपुर में बारिश टीम इंडिया की जीत में बाधा डाल सकती है.

कैसा रहेगा कानपुर का मौसम?

बता दें कि क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 1 अक्टूबर को एक या दो घंटे के लिए आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन उसके बाद पूरे दिन धूप निकलने का अनुमान है. मैच जब तक खेला जाएगा तब केवल 12 प्रतिशत बारिश की संभावना है. दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है. यानी मैच के पांचवे दिन बारिश मैच में खलल नहीं डालेगी.

क्या भारत जीत जाएगा कानपुर टेस्ट?

कानपुर टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर सिमटने के बाद टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल ने कमाल की शुरुआत दिलाई. इसके बाद जायसवाल ने 72, केएल राहुल ने 68, विराट कोहली ने 47 और गिल ने 39 रनों की पारी खेली और 34.4 ओवर में ही टीम को 285 रन पर पहुंचा दिया. जिसके बाद भारत ने अपनी पारी घोषित कर दी और 52 रन की बढ़त हासिल की. बांग्लादेश की टीम अभी भी 26 रन से पीछे है. 

अब पांचवें दिन बांग्लादेश 2 विकेट पर 26 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाएगा. टीम इंडिया को इस मैच को जीतना है तो उसे बांग्लादेश को जल्दी रोकना होगा और छोटा लक्ष्य हासिल करना होगा, लेकिन टीम इंडिया ऐसा नहीं कर पाती है तो मुकाबला ड्रॉ की ओर जा सकता है. बता दें कि यह मैच अगर भारत जीत जाता है तो उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल में बहुत फायदा मिलेगा. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: मेगा नीलामी में एक बार फिर इस बल्लेबाज पर लग सकती है करोड़ों की बोली, इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजों की उड़ा रहा धज्जियां

यह भी पढ़ें:  Manu Bhaker: इस अभिनेत्री को अपनी बायोपिक में देखना चाहती हैं मनु भाकर


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/ind-vs-ban-kanpur-test-day-5-weather-report-rain-chances-kanpur-green-park-stadium-7227232

Back to top button