Sports – Pune Gangraped: देर रात दोस्त के साथ घूमने गई लड़की के साथ बोपदेव घाट पर गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर #INA
Pune Gangraped: महाराष्ट्र के बदलापुर के बाद पुणे के बोपदेव घाट से गैंगरेप की घटना सामने आई है. 21 वर्षीय पीड़िता देर रात अपने दोस्त के साथ बोपदेव घाट घूमने गई थी. इस दौरान सुनसान जगह देखकर तीन लड़कों ने उसे पकड़ लिया और जबरदस्ती करने लगे. जब पीड़िता के दोस्त ने इसका विरोध किया तो तीनों लड़कों ने उसकी पिटाई कर दी. जिसके बाद सभी ने मिलकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
पुणे में 21 वर्षीय लड़की के साथ गैंगरेप
घटना के बाद सुबह-सुबह 5 बजे पुलिस को इसकी शिकायत मिली. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है. मामले में पुणे सिटी पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा ने बताया कि पुणे के बोपदेव घाट पर अकसर लोग घूमने के लिए जाते हैं. पीड़िता भी अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए गई थी.
यह भी पढ़ें- Pune में दो-दो स्कूली बच्चियों के साथ चलती बस में की गई इतनी गंदी हरकत, शहर में फैली सनसनी
दोस्त के साथ देर रात घूमने निकली थी पीड़िता
तभी तीन अज्ञात लड़कों ने सुनसान जगह देख लड़की को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की. जिसके बाद लड़के को बांध दिया और पीड़िता के साथ बारी-बारी से रेप किया. इस घटना में लड़की भी घायल हो गई. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. आरोपियों को पकड़ने के लिए 10 लोगों की टीम बनाई गई है. पीड़िता के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.
अतिशय संतापजनक!
पुण्यात हे काय सुरू आहे?
बोपदेव घाटात एका मुलीवर सामूहिक अत्याचार झाल्याची घटना उजेडात आली आहे. पुणे आणि राज्यभरात सातत्याने महिलांवरील अत्याचारांच्या घटना वाढतच आहेत.या घटनांना पायबंद घालण्यासाठी गृहखाते काहीही करताना दिसत नाही. दुर्दैवाने महाराष्ट्र महिलांसाठी…— Supriya Sule (@supriya_sule) October 4, 2024
‘महाराष्ट्र लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं’
वहीं, इस घटना के बाद एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. सुप्रिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘ बहुत क्रोधित करने वाला! पुणे को यह क्या हो गया है? एक लड़की के साथ बोपदेव घाट पर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जाता है. पुणे और राज्य भर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, इन घटनाओं को रोकने के लिए गृह विभाग कुछ नहीं कर रहा है. दुर्भाग्य से यह कहना पड़ रहा है कि महाराष्ट्र महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है. सरकार को उक्त घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.’
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/maharashtra/a-girl-who-had-gone-out-with-a-friend-late-at-night-was-gang-raped-at-bopdev-ghat-pune-7242487