Sports – Hardik Pandya: धोनी का मजाक बनाने वाले गेंदबाज को हार्दिक ने दिखाई औकात, नींद उड़ाने वाले शॉट मारे, देखें Video #INA
Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम ने ग्वालियर में खेले गए पहले टी 20 मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. भारत की इस जीत में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की अहम भूमिका रही. पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में चमकदार प्रदर्शन करते हुए हार्दिक ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस दौरान उन्होंने एक ऐसे गेंदबाज को निशाना बनाया जो कभी धोनी के साथ विवाद की वजह से सुर्खियों था.
हार्दिक ने इस गेंदबाज की की धुनाई
हार्दिक पांड्या 5 वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. पांड्या ने सिर्फ 16 गेंद में नाबाद 39 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. हार्दिक ने अपनी पारी नें बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्किन अहमद को निशाना बनाया. तस्किन की गेंद पर विकेटकीपर लिटन दास की सर के उपर से खेला गया उनके नो लुक शॉट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. तस्किन सोच भी नहीं सकते थे कि पांड्या ऐसा शॉट खेल सकते हैं. इसी गेंदबाज पर छक्के लगाकर पांड्या ने मैच समाप्त किया. तस्किन ने 2.5 ओवर की गेंदबाजी में बिना विकेट के 44 रन गंवाए. बता दें कि 2016 में एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें तस्कीन के हाथ में धोनी का कटा हुआ सर दिखाया गया था.
No look shot by Hardik pandya🔥
Swag level on this shot.#Hardikpandya pic.twitter.com/4vTio9ByZd— jackpopuri (@jackpopuri1717) October 6, 2024
No look shot by Hardik pandya🔥
What a confidence 😎🥵#hardikpandya
pic.twitter.com/1gx2X13C6S— Shiv Vijay (@vijayshiv8795) October 6, 2024
No look shot by Hardik pandya🔥
What a confidence 😎🥵#hardikpandya
pic.twitter.com/1gx2X13C6S— Shiv Vijay (@vijayshiv8795) October 6, 2024
THE WINNING MOMENT FOR INDIA.
– Hardik Pandya finishes it off in style with a six. 🇮🇳pic.twitter.com/28F4Sbdjjg
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 6, 2024
7 विकेट से जीती इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम को जीत के लिए 128 रन का लक्ष्य मिला था. टीम इंडिया ने 11.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीता. हार्दिक पांड्या टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 16 गेंद में नाबाद 39 रन बनाए. सूर्या ने 14 गेंद में 29, संजू ने 19 गेंद में 19, अभिषेक शर्मा ने 7 गेंद में 16 और नीतिश रेड्डी ने 15 गेंद में 16 रन बनाए.
बांग्लादेश ने बनाए थे 127
टॉस जीतने के बाद भारत ने बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी कराई और 19.5 ओवर में 127 पर समेट दिया. बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने सर्वाधिक 35 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान शांतो ने 27 तौहिद हृदय ने 12 और तस्किन अहमद ने 12 रन बनाए. भारत के लिए अर्शदीप ने 3, वरुण चक्रवर्ती ने 3, हार्दिक पांड्या, मयंक यादव और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिए. अर्शदीप प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
ये भी पढ़ें- PAK vs ENG: इस चोटिल खिलाड़ी को शान मसूद ने दिया प्लेइंग 11 में मौका, क्या घर में फिर से सता रहा हार का डर?
ये भी पढ़ें- मेरे साथ नाइंसाफी हुई, टीम से बेइज्जत कर निकाला गया, PAK vs ENG टेस्ट से पहले पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी का चौंकाने वाला बयान
ये भी पढ़ें- IND W vs PAK W: श्रेयांका, अरुंधती की घातक गेंदबाजी, भारतीय टीम ने 105 रन पर बांधा पाकिस्तान का बंडल
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/hardik-pandya-no-look-shot-on-taskin-ahmed-goes-viral-during-ind-vs-ban-watch-video-7287945