Sports – IND vs BAN: बल्लेबाज या गेंदबाज, दिल्ली की पिच पर किसे मिलेगी मदद? #INA
IND vs BAN Arun Jaitley Stadium Pitch: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया पहला मैच जीतकर आ रही है, वहीं बांग्लादेश को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. अब दूसरे मुकाबले में एक कांटे की टक्कर देखने को मिलना तय है.
कैसी रहेगी दिल्ली की पिच?
भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां एक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. आपको बता दें, IPL 2024 के दौरान इस मैदान पर खेले गए मैचों में जमकर रनों की बारिश देखने को मिली थी.
ऐसे में दूसरे टी-20 मैच में भी ऐसा होते देखा जा सकता है. मैदान छोटा होने के कारण बल्लेबाजों को रोकना गेंदाबजों के लिए काफी मुश्किल होने वाला है. यहां अब तक 13 T20I मैच खेले गए हैं, इसमें 4 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम और 9 बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है.
Gwalior ✈️ Delhi#TeamIndia have arrived for the 2nd #INDvBAN T20I 👌👌@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/jBWuxzD0Qe
— BCCI (@BCCI) October 8, 2024
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
बुधवार, 9 अक्टूबर को दिल्ली के मौसम की बात करें, तो तापमान 34 से 24°C के आसपास रहेगा. हवा 11 km/h से चलेगी. ह्यूमिडिटी 52% तक रह सकती है. इस वक्त दिल्ली में उमस वाली गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. ऐसे में खिलाड़ियों को भी उमस के कारण दिक्कत हो सकती है, लेकिन अच्छी खबर ये है कि मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.
ऐसी हैं दोनों टीमें
भारत क्रिकेट टीम: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, नितीश रेड्डी ,हर्षित राणा
बांग्लादेश टीम: लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, महेदी हसन, शोरफुल इस्लाम, रकीबुल हसन, परवेज हुसैन इमोन
ये भी पढ़ें: VIDEO: ढ़ोल-नगाड़ों के साथ हुआ दिल्ली में टीम इंडिया का स्वागत, सूर्या के डांस मूव्स ने लूटी महफिल
ये भी पढ़ें: Sunil Gavaskar: ‘ये तो तलवा चटाई है…’, गौतम गंभीर को क्रेडिट देने वालों पर गावस्कर के बयान ने मचाया तहलका
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/ind-vs-ban-2nd-t20i-pitch-high-scoring-match-possible-in-delhi-arun-jaitley-stadium-pitch-behavior-7291259