Sports – बिहार में घमासान, प्रशांत किशोर के बाद अब RCP सिंह में चुनावी रण में फूकेंगे बिगुल #INA

बिहार के सियासी मैदान में प्रशांत किशोर नये प्लेयर हैं, जबकि आरसीपी सिंह पुराने खिलाड़ी. 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए दोनो ताल ठोक रहे हैं. आरसीपी सिंह के निशाने पर तो सिर्फ नीतीश कुमार ही हैं, लेकिन प्रशांत किशोर जन सुराज अभियान की शुरुआत से ही तेजस्वी यादव को टारगेट करते आ रहे हैं.

देखा जाये तो अगर आरसीपी सिंह और प्रशांत किशोर निजी तौर पर कुछ खास उपलब्धि हासिल नहीं कर पाये, तो दोनो की मेहनत बीजेपी के लिए ही रंग लाएगी – और बीजेपी चूक गई, तो स्वाभाविक तौर पर तेजस्वी यादव को फायदा मिलेगा. 

प्रशांत किशोर की वजह से बिहार में मुकाबला भले ही त्रिकोणीय हो जाये, लेकिन आरसीपी सिंह की भूमिका वोटकटवा से ज्यादा नहीं रहने वाली है – देखना है 2020 के चिराग पासवान के मुकाबले 2025 में आरसीपी सिंह नीतीश कुमार को कितना डैमेज कर पाते हैं?

लेकिन ध्यान रहे, हर बार सारे प्रयोग एक जैसा रिजल्ट नहीं देते. अगली बार जरूरी नहीं कि ऐसी रणनीतियां नीतीश कुमार की ही तरह बीजेपी के लिए भी नुकसानदेह साबित हो सकती हैं – और जाहिर है, फायदा तेजस्वी यादव को भी मिल सकता है. 

फिलहाल तो ऐसा ही लग रहा है कि आरसीपी सिंह के निशाने पर नीतीश कुमार ही हैं, क्योंकि नीतीश कुमार ने बड़ा दिल दिखाने के बजाय उनको दोबारा राज्यसभा न भेजकर बदला तो पहले ही ले लिया था – अब तो नीतीश कुमार केंद्र की सरकार में भी मजबूत दखल रखते हैं. 

आरसीपी सिंह की भी बनेगी राजनीतिक पार्टी

राजनीति में संबंध बहुत कम ही टूटते हैं. नेताओं के बीच जो भी दुराव या मनमुटाव जनता में महसूस किया जाता है, वो उनके सार्वजनिक बयानों और एक्टिविटी से बनी धारणा से प्रभावित जरूर रहता है, लेकिन हकीकत काफी अलग होती है. 

जैसे आरसीपी सिंह बता रहे हैं कि नीतीश कुमार से अब भी उनके संबंध अच्छे हैं, वैसी ही बातें नीतीश कुमार के मुंह से भी सुनने को मिली थीं, जब प्रशांत किशोर और पवन कुमार वर्मा एक दिन अचानक मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंच गये थे.

आरसीपी अपना राजनीतिक फोरम खड़ा करने को लेकर कहते हैं, चूंकि मेरी अपनी राजनीतिक ताकत है, इसलिए जेडीयू में वापस लौटने की कोई जरूरत नहीं है… मेरे नीतीश कुमार के साथ आज भी अच्छे संबंध हैं, लेकिन हमारे बीच दोबारा मेलजोल की कोई कोशिश नहीं हुई है.

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/bihar/bihar-upcoming-assembly-election-prashant-kishore-and-rcp-singh-politics-against-nitish-kumar-7348090

Back to top button