Sports – IND vs NZ: पुणे टेस्ट में टीम इंडिया से कहां हुई है गलती, खुद कोच ने कर दिया खुलासा #INA

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया पिछड़ती जा रही है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम ने 300 से अधिक रनों की बढ़त हासिल कर ली. हालांकि, दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने उस चूक के बारे में बताया, जो टीम इंडिया ने पुणे टेस्ट में की है और साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि अब इसकी टीम को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है.

पहली पारी में बनानी चाहिए थे रन

न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. पहले बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पा रहे और फिर गेंदबाज भी उतने प्रभावी नहीं दिखे. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम ने 301 रनों की लीड ले ली है, जो वाकई टीम इंडिया को काफी खलने वाली है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “मुझे बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच कभी भी टकराव पसंद नहीं है,मगर टेस्ट क्रिकेट में आपको पहली पारी में रन बनाने की जरूरत होती है. अगर हम दबदबा बनाते हैं तो अच्छा रहता है लेकिन हम ऐसा करने में कामयाब नहीं हुए हैं. हमारी बैटिंग लाइन-अप में वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं. मैं जानता हूं कि पर्सनली वो अपनी प्रक्रिया में लगे हैं और वे जानते हैं कि इन चीजों से कैसे निपटना है.”

सुधार करने के लिए है एक्सपीरियंस

बॉलिंग कोच ने आगे कहा, “उम्मीद है कि हम उन गलतियों को सुधार लेंगे क्योंकि इस समय हमें इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है. मगर मुझे यकीन है कि उनके पास इसे सुधारने के लिए काफी एक्सपीरियंस और जानकारी है. मैं टीम को दूसरी पारी में मजबूती के साथ वापसी करने की उम्मीद कर रहा हूं. मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि वे कैसे वापसी करते हैं और इस स्थिति और परिस्थितियों में कैसे खेलते हैं.’’

न्यूजीलैंड के पास 301 रन की है बढ़त

न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 259 रन बनाए थे, फिर भारतीय टीम पहली पारी में 156 पर ऑलआउट हो गई. अब दूसरी पारी में कीवी टीम 198 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रही है और अभी भी उनके पास 5 विकेट हैं. ऐसे में वह आसानी से इस बढ़त को बड़ा बना सकते हैं. यदि ऐसा होता है, तो टीम इंडिया के लिए इस टेस्ट मैच को जीतना मुश्किल नहीं नामुमकिन हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: IPL: ये है आईपीएल की कप्तान बदलू टीम, 17 सीजन में 16 बार बदले कप्तान फिर भी नहीं मिली ट्रॉफी


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/ind-vs-nz-morne-morkel-reveal-where-team-india-made-mistake-during-pune-test-7363065

Back to top button