Sports – Sharda Sinha Funeral: ये थी शारदा सिन्हा की आखिरी इच्छा…पति के पास चाहती थीं अंतिम संस्कार, फ्लाइट से बिहार लाया जाएगा शव #INA
Sharda Sinha Funeral Details: बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा अब हमारे बीच नहीं हैं. उन्होंने मंगलवार 5 नवंबर को दम तोड़ दिया. शारदा सिन्हा के निधन से पूरे बिहार में शोक की लहर है. छठ महापर्व के बीच ये खबर दुख देने वाली है. शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा (Anshuman Sinha) ने मां की आखिरी इच्छा बताई है. अंशुमन सिन्हा ने मीडिया को शारदा सिन्हा के अंतिम संस्कार के बारे में डिटेल्स साझा की हैं. उन्होंने बताया कि ‘मां की आखिरी इच्छा थी कि जहां पर मेरे पिता का अंतिम संस्कार हुआ था, वहीं उनका भी क्रिया-कर्म किया जाए. वह अपने पति ब्रजकिशोर सिन्हा (Brajkishore Sinha) के पास ही अंतिस संस्कार चाहती थीं. इसी साल शारदा सिन्हा के भी पति का निधन हो गया वह पति के वियोग और गम को सहन नहीं कर पाईं.
Post By Anshuman Sinha
आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे।
मां को छठी मईया ने अपने पास बुला लिया है । मां अब शारीरिक रूप में हम सब के बीच नहीं रहीं । # pic.twitter.com/dBy9R8K3Mf— Sharda Sinha (@shardasinha) November 5, 2024
ये भी पढ़ें- Sharda Sinha Net Worth: शारदा सिन्हा अपने पीछे छोड़ गईं इतनी संपत्ति, जानकर रह जाएंगे हैरान
पूरे राजकीय सम्मान से होगी अंतिम विदाई
शारदा सिन्हा बिहार फिल्म इंडस्ट्री की एक दिग्गज शख्शियत थीं. उन्होंने बिहार के म्यूजिक को देशभर में पहचान दिलाई थी. शास्त्रीय संगीत की लीजेंड को पूरे राज सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. वह पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्मानित कलाकार थीं. भोजपुरी सिंगर और एक्टर मनोज तिवारी ने उनके अंतिम संस्कार को लेकर जानकारी दी है.
कब और कहां होगा शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार
मनोज तिवारी ने बताया कि शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार बिहार (पटना) में होगा. दिल्ली के एम्स से आज सुबह इंडिगो फ्लाइट से शव को पटना ले जाया जाएगा. इसके बाद पटना में पूरे राजकीय सम्मान के साथ शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार होगा. इससे पहले शव को आज दोपहर 12 बजे के बाद उनके फैंस और हस्तियों के लिए अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
7 नवंबर को शारदा सिन्हा को मिलेगी आखिरी विदाई
रिपोर्टे्स का ये भी कहना है कि शारदा सिन्हा को अंतिम विदाई देने देशभर से बड़ी-बड़ी हस्तियां बिहार जाएंगी. ऐसे में उनका अंतिम संस्कार 7 नवंबर को होगा. बिहार के राजनेता, फिल्म स्टार्स और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शारदा सिन्हा को विदाई देने जाएंगे. ऐसे में उनकी अंतिम विदाई गुरुवार को हो सकती है.
प्रधानमंत्री समेत इन नेताओें ने दी श्रद्धांजलि
शारदा सिन्हा के निधन से हर कोई भावुक और दुखी है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भावुक श्रद्धांजलि अर्पित की है. उनके अलावा राष्ट्रपति भवन से भी शोक संदेश जारी किया गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्री मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर शोक प्रकट किया. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी है.
सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं। आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी। उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस… pic.twitter.com/sOaLvUOnrW
— Narendra Modi (@narendramodi) November 5, 2024
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/sharda-sinha-funeral-details-bihar-folk-singer-last-wish-son-anshuman-todl-last-cremation-in-patna-7453750