Sports – IPL 2025: ईडन गार्डन नहीं ये मैदान होगा KKR का होमग्राउंड! सामने आई बड़ी वजह #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन 24 नवंबर और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित होगा. इसके बाद आईपीएल 2025 की तैयारियां भी शुरु हो जाएगी. वहीं डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स अपना खिताब बचाने उतरेगी, इसी बीच उनके होम ग्राउंड को लेकर अफवाह उड़ रही हैं कि केकेआर आईपीएल 2025 में ईडन गार्डन के बाहर अपने घरेलू मैच खेल सकती है.

PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक त्रिपुरा के अगरतला के बाहरी इलाके में स्थित नरसिंहगढ़ में निर्माणाधीन स्टेडियम को केकेआर के लिए संभावित दूसरे घरेलू मैदान रूप में माना जा रहा है.

त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन (टीसीए) के सचिव सुब्रत डे के अनुसार, आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने संकेत दिया कि अगर स्टेडियम फरवरी 2025 तक पूरा हो जाता है तो ऐसा हो सकता है. धूमल ने कहा कि अगर परियोजना समय पर पूरी हो जाती है, तो केकेआर या फिर कोई अन्य टीम इस स्टेडियम को अपने होम ग्राउंड के रूप में इस्तेमाल कर सकती है.

ईडन गार्डन्स में चल रहा है निर्माण कार्य

रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडन गार्डन में T20 World Cup 2026 से पहले नवीनीकरण के लिए तैयार किया गया है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) डॉ. बीसी रॉय क्लब हाउस के सामने दो नए ड्रेसिंग रूम बनाना चाहता है और स्टेडियम की क्षमता बढ़ाना चाहता है. निर्माण दिसंबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है.

ईडन गार्डन में ही घरेलू मैच खेलेगी KKR

हालांकि, रेवस्पोर्ट्ज़ ने बताया कि केकेआर आईपीएल 2025 सीजन का अपना घेरलू मैच ईडन गार्डन में ही खेलेगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने नवीनीकरण की तारीख तय नहीं की है, लेकिन IPL 2025 के सीजन के बाद इसके शुरू होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले इटली के पहले खिलाड़ी थामस ड्रेका कौन हैं? MI से है खास कनेक्शन

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: RCB में चहल की होने जा रही है वापसी, अश्विन पर भी लगा सकती है बड़ा दांव, पूर्व खिलाड़ी ने दिए संकेत

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ऋषभ पंत का कहीं कट न जाए पत्ता, इस ऑस्ट्रेलियाई खूंखार विकेटकीपर को मोटी रकम दे सकती है CSK और PBKS


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/ipl-2025-mega-auction-can-kkr-to-lose-eden-gardens-as-home-ground-report-7563249

Back to top button