Sports – Breaking News: दिल्ली में कांग्रेस आज से निकालेगी न्याय यात्रा, महाराष्ट्र के धुले में PM Modi रैली को करेंगे संबोधित #INA
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी आज कई रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. पीएम मोदी आज यानि शुक्रवार को धुले और नासिक में रैली करेंगे. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी आज झारखंड आएंगे. दो विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की ओर से आज न्याय यात्रा की शुरुआत होगी. यह सुबह से चार अलग-अलग चरणों में होगी.
यात्रा अगले एक माह तक दिल्ली के सभी 70 विधानसभाओं और सभी 250 निगम क्षेत्रों में प्रवेश करेगी. वाराणसी के ज्ञानवापी में वजूखाने के एएसआई सर्वे के मामले में आज सुनवाई होगी. इलाहाबाद हाई कोर्ट में वादी राखी सिंह की ओर से अदालत में 2023 की एएसआई रिपोर्ट दाखिल की गई. इस पर अगली सुनवाई आज दोपहर दो बजे होने वाली है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली में दमघोंटू हवा से निजात नहीं, हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान, जानें कैसा रहेगा मौसम
आज से शुरू कांग्रेस की ‘दिल्ली न्याय यात्रा’
दिल्ली में आज से कांग्रेस की न्याय यात्रा आरंभ होगी. यह यात्रा सुबह 8.30 बजे राजघाट से आरंभ होगी. यह न्याय यात्रा पूरी तरह से पत्रयात्रा की तरह होने वाली है. कांग्रेस की यह न्याय यात्रा दिल्ली के सभी 70 विधानसभाओं से होकर निकलेगी. दिल्ली में कांग्रेस अपनी वापसी की तैयारी कर रही है. पहले दिन की यात्रा में राहुल शामिल नहीं होने वाले हैं.
महाराष्ट्र जनसभा करेंगे पीएम मोदी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से 14 तारीख तक महाराष्ट्र में कई रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज धुले और नासिक में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/india/breaking-news-8-november-todays-news-congress-will-take-out-nyay-yatra-in-delhi-from-today-7563961