Sports – IND vs SA: तिलक वर्मा के तूफानी शतक के बाद अर्शदीप की घातक गेंदबाजी, भारत ने तीसरे T20 में साउथ अफ्रीका को हराया #INA
IND vs SA 3rd T20: भारत ने सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी 20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 11 रन से हराकर 4 मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली. टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग का निमंत्रण मिलने पर भारत ने तिलक वर्मा के पहले शतक और अभिषेक शर्मा के पहले अर्धशतक की मदद से 219 रन बनाए थे. अफ्रीका 7 विकेट के नुकसान पर 208 रन ही बना सकी और 11 रन से मैच हार गयी
तिलक का पहला शतक
पारी की दूसरी गेंद पर संजू सैमसन का विकेट गिरने के बाद तिलक वर्मा को बैटिंग आर्डर में प्रमोट किया गया था और तीसरे नम्बर पर भेजा गया. तिलक ने इसका भरपूर फायदा उठाया और 56 गेंद में 7 छक्के और 8 चौके लगाते हुए नाबाद 107 रन की पारी खेली. ये उनका पहला अंतरराष्ट्रीय शतक था. तिलक ने अभिषेक शर्मा 50 के साथ दूसरे विकेट के लिए 107 रन जोड़े . अभिषेक ने 25 गेंद की अपनी पारी में 5 छक्के लगाए. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 18 और रमनदीप सिंह ने 15 रन की पारी खेली. रमनदीप ने इस मैच से अपना डेब्यू किया.
जानसेन के अर्धशतक ने 208 तक पहुंचाया
220 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी साउथ अफ्रीका के सभी बल्लेबाजों को शुरुआत अच्छी मिली लेकिन वे अपनी पारी को विस्तार नहीं दे पाए और नियमित अंतराल पर अपनी विकेट गंवाते रहे. आखिर में अगर मार्को जानसेन ने अगर 17 गेंद पर 54 रन की पारी न खेली होती तो साउथ अफ्रीका 208 तक नहीं पहुंच पाती और उसे और भी बड़ी हार का सामना करना पड़ता.
अर्शदीप और अक्षर की शानदार गेंदबाजी
दूसरे टी 20 में काफी रन लुटाने की वजह से आलोचना झेलने वाले अर्शदीप सिंह ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा अक्षर पटेल ने अच्छी गेंदबाजी की. अक्षर को विकेट तो सिर्फ 1 ही मिले लेकिन 4 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर उन्होंने साउथ अफ्रीका की रन रेट पर लगाम लगाई . तिलक को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढे़ं- IPL 2025: इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करके कभी नहीं पछताएगी MI, KKR और SRH, T20I में मचा रहे हैं धमाल
ये भी पढ़ें- IPL 2025: कप्तान नहीं बनना चाहते हैं केएल राहुल, अपनी अगली IPL टीम के सामने रखी ये 3 शर्त
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/ind-vs-sa-3rd-t20-india-beat-south-africa-by-11-runs-tilak-varma-abhishek-sharma-and-arshdeep-singh-shines-7579072