Sports – IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले मोहम्मद शमी की धमाकेदार वापसी, बल्ले से खेली तूफानी पारी #INA

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को अब लगभग एक सप्ताह का समय बचा है. इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक्शन में लौट चुके हैं. वह रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हुए उन्होंने पहले गेंद से कमाल दिखाया और फिर बल्ले से भी रन बनाए हैं. अब एक बार फिर आईपीएल टीमें शमी को खरीदने के लिए पूरा जोर लगाती दिखेंगी.

मोहम्मद शमी का ऑलराउंडर प्रदर्शन

रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में 19 ओवर में 54 रन देकर चार विकेट चटकाए जिसकी मदद से बंगाल ने पहली पारी की बढ़त हासिल की. वापस मैदान पर लौटते ही इस तेज गेंदबाज ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

पहले गेंद से और फिर बल्ले से तूफानी प्रदर्शन किया. शमी ने बल्लेबाजी के दौरान 36 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.

1 साल बाद एक्शन में लौटे हैं शमी

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लगभग एक साल बाद एक्शन में लौटे हैं. पिछले साल 19 नवंबर को विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद से वह कॉम्पटेटिव क्रिकेट से दूर रहे शमी के टखने में चोट लगी थी जिससे उबरने के लिए ऑपरेशन कराना पड़ा था.

चोट से उबरने के बाद करीब एक साल बाद तक उन्होंने रिहैब में वक्त बिताया है. अब जाकर वह फिट हुए हैं और एक्शन में लौटे हैं. ऐसे में अब वह अपकमिंग बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी टीम के साथ जुड़ सकते हैं.

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में लगेगी बोली

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में मोहम्मद शमी ने 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया है. नीलामी में इस तेज गेंदबाज के लिए कई टीमें बोली लगाएंगी, क्योंकि शमी भारतीय टीम के स्टार पेसर हैं और अपनी गेंदों से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करना बखूबी जानते हैं. आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने 77 मैचों में 30.41 के औसत से 79 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 8.63 की इकोनॉमी से रन लुटाए.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले 23 साल के गेंदबाज का करिश्मा, 10 विकेट चटकाकर रच दिया इतिहास

ये भी पढ़ें: IPL 2025: चैंपियन बनने के बाद किसके पास रहती है आईपीएल ट्रॉफी? सच्चाई जान हैरान रह जाएंगे आप


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/mohammed-shami-smash-37-runs-in-36-balls-ahead-ipl-2025-mega-auction-7582757

Back to top button