Sports – मोदी सरकार का बड़ा धमाका! India GDP की रफ्तार देख हैरान जापानी अर्थशास्त्री, कही ऐसी बात की दुनिया सन्न #INA
India GDP Ranking: जापान से भारत के लिए बड़ी खबर सामने आई है. भारत जल्द जापान को पछाड़ कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. जापानी मीडिया की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है. जापान टाइम्स में एक आर्टिकल पब्लिश हुआ है, जिसमें इंडियन इकोनॉमी की जमकर तारीफ की गई है. यह लेख अर्थशास्त्रियों के साथ चर्चा पर आधारित है. इस डिबेट में कैपिटल इकोनॉमिक्स के एशिया-प्रशांत प्रमुख मार्सेल थिएलियंट भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: India-Bangladesh: यूनुस सरकार ने भारत को दे दिया ये कैसा ऑफर? बांग्लादेश में आ गया भूचाल!
‘2025 तक जापान से आगे होगा भारत’
रिपोर्ट में मार्सेल थिएलियंट के हवाले से बताया गया है कि हमारे ताजा अनुमानों के मुताबिक, हमें उम्मीद है कि भारत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 2026 तक जापान को पछाड़ देगा. हालांकि, आर्टिकल में बताया कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का मानना है कि 2025 में भारत जीडीपी में जापान को पीछे छोड़ देगा. एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स के मुताबिक, ऐसा 2030 में हो सकता है. जापानी अर्थशास्त्रियों ने इसके लिए मोदी सरकार की नीतियों की भूरी-भूरी तारीफ की है.
ये भी पढ़ें: Big News: मोदी सरकार का बड़ा कमाल, तेल के खेल पर भारत ने किया कब्जा, रचा ऐसा कीर्तिमान कि US-चीन की उड़ी नींद!
भारत की GDP में ग्रोथ क्यों?
जापानी अर्थशास्त्री भारत के विकास की रफ्तार को देखकर हैरान रहे हैं. उन्होंने इसके पीछे के फैक्टर्स के बारे में बताया है. उनके अनुसार,
-
जो फैक्टर भारत के पक्ष में काम कर रहे हैं, वह यह है कि देश 2000 के बाद से आर्थिक क्षमता के मामले में लगातार आगे बढ़ा है. इसकी GDP 2022 में पहले ही यूके से आगे निकल गई है.
-
भारत डॉलर की जगह अब अपने रुपये का उपयोग करके 27 देशों के साथ व्यापार करता है, जो वैश्विक व्यापार में इसके बढ़ते प्रभाव को उजागर करता है.
-
उन्होंने आगे कहा कि वैश्विक डिजिटल लेनदेन में भी देश की हिस्सेदारी 46 प्रतिशत है.
-
साथ ही भारत की जनसंख्या वृद्धि और युवा आबादी आर्थिक विस्तार के प्रमुख चालक हैं.
2025 तक भारत की GDP 4.339 ट्रिलियन डॉलर
IMF का अनुमान है कि 2025 तक भारत की GDP 4.339 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जो जापान के 4.310 ट्रिलियन डॉलर से अधिक है. यह भारत के मजबूत विकास पथ को रेखांकित करता है और जापान पर महत्वपूर्ण बढ़त दर्शाता है. अर्थशास्त्रियों का कहना है कि दूसरी ओर जापान लगातार मंदी और दशकों से चली आ रही अपस्फीति से जूझ रहा है.
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: बढ़ने वाला है रूस-यूक्रेन जंग का दायरा, इन 4 यूरोपीय देशों पर हमला कर सकती है रूसी सेना!
‘एशिया में तीसरी सबसे बड़ी शक्ति भारत’
पिछले दशक में एक आर्थिक ताकत के रूप में बहुपक्षीय कूटनीति और वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा में भारत का प्रभाव देश की प्रगति का संकेत है. एशिया शक्ति सूचकांक में भारत जापान को पछाड़कर तीसरी सबसे बड़ी शक्ति बन गया है, जो उसके बढ़ते भू-राजनीतिक कद को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें: Leadless Pacemaker: क्या है लीडलेस पेसमेकर, जिसका भारत में पहली बार हुआ यूज, जानिए कितनी होती है कीमत
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/specials/explainer/india-gdp-ranking-india-will-overtake-japan-in-gdp-ranking-by-2025-government-scheme-7583297