Sports – IPL 2025 से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे टीम इंडिया के ये 2 दिग्गज खिलाड़ी #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए होने वाली नीलामी में कुछ दिन का समय शेष रह गया है. जिन खिलाड़ियों का रिटेंशन नहीं हुआ है उनका पूरा फोकस नीलामी में कांट्रैक्ट हासिल करने पर है. इसी बीच घरेलू क्रिकेट में टी 20 की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है. इस टूर्नामेंट में भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी अपनी प्रांतिय टीमों के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
हार्दिक पांड्या
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज समाप्त हो चुकी है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. इसलिए बीसीसीआई से किए अपने वादे के मुताबिक हार्दिक घरेलू क्रिकेट खेलने को तैयार हैं. वे बड़ौदा के लिए सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट खेलते हुए दिखेंगे. इसमें उनके कप्तान बड़े भाई क्रुणाल पांड्या होंगे.
ईशांत शर्मा
बढ़ती उम्र के साथ खिलाड़ी को टी 20 फॉर्मेट के अनुकूल नहीं माना जाता है लेकिन ईशांत शर्मा इस मामले में उलट हैं. 36 साल की उम्र में वे दिल्ली के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हैं. वैसे पिछले 2 सीजन डीसी के लिए ईशांत का प्रदर्शन शानदार रहा है. दिल्ली को उम्मीद है कि ईशांत अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करेंगे और टीम को प्रतिष्ठित सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे.
IPL पर नजर
ईशांत 36 साल के हो चुके हैं लेकिन उनकी फिटनेस शानदार है. पिछले 2 सीजन में वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी बेहतरीन रहे हैं. किफायती होने से साथ ही वे विकेट भी झटकते रहे हैं और अकेले दम टीम को मैच भी जीतवाए हैं. ऐसे में उम्मीद है कि उनके अनुभव को देखते हुए मेगा ऑक्शन में डीसी ही उन्हें फिर खरीद ले या फिर कोई दूसरी टीम निश्चित ही उन पर दाव लगाएगी. ईशांत 110 आईपीएल मैचों में 93 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 4 शतक सहित 4,683 रन बना चुके इस बल्लेबाज के मेगा ऑक्शन में टकराएंगी CSK और RCB
ये भी पढ़ें- IPL 2025: बेस प्राइस कुछ लाख, लेकिन मेगा ऑक्शन में इन 6 अनकैप्ड भारतीयों पर बरसेगा करोडों, पिछले सीजन किया था धमाका
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 3 साल बाद अपनी गलती सुधारेगी RCB, इस दिग्गज को खरीदने के लिए ऑक्शन में लगा देगी पूरी ताकत
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/ishant-sharma-and-hardik-pandya-will-play-in-syed-mushtaq-ali-trophy-ahead-of-ipl-2025-7594253