Sports – ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की जिद ने ICC को मुश्किल में डाला, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर होगी अहम बैठक, हो सकता है बड़ा फैसला #INA
ICC Champions Trophy 2025 Schedule Deadline: क्रिकेट फैंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक टूर्नामेंट का शेड्यूल तक सामने नहीं आया है. यह देरी क्रिकेट की दुनिया में चिंता का बिषय बनी हुई है. खासतौर पर ब्रॉडकास्टर्स को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. आईसीसी (ICC) के नियम के मुताबिक, उन्हें टूर्नामेंट से 90 दिन पहले शेड्यूल सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड्स को भेजना होता है. इस बार यह समय सीमा पार हो चुकी है, लेकिन शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. इस वजह से ब्रॉडकास्टर्स परेशान हैं क्योंकि उन्हें विज्ञापनों और ब्रॉडकास्टिंग की तैयारी करनी होती है. शेड्यूल में देरी से उनकी योजनाएं खराब हो रही हैं और उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है.
भारत-पाकिस्तान विवाद
इस बार का सबसे बड़ा मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच का टकराव है. ब्रॉडकास्टर्स चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाए ताकि उनके मैच का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाया जा सके. लेकिन अगर दोनों टीमें अलग-अलग ग्रुप में होती हैं, तो पाकिस्तान अपने मैच अपने देश में खेल सकेगा और भारत के सभी मुकाबले दूसरे देश में करवाए जा सकते हैं
भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा से सबसे ज्यादा देखा जाता है और ब्रॉडकास्टर्स को इससे बड़ी कमाई होती है. इसलिए, वे चाहते हैं कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला जरूर हो.
आईसीसी ने 29 नवंबर को एक अहम बैठक बुलाई है. इसमें हाइब्रिड मॉडल पर चर्चा होगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस बात पर अड़ा हुआ है कि वे मेजबानी छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं और हाइब्रिड मॉडल के पक्ष में भी नही है. दूसरी ओर, भारत पाकिस्तान में खेलने के लिए तैयार नहीं है.
अगर पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल नहीं अपनाया, तो आईसीसी को मजबूरी मे पाकिस्तान से मेजबानी वापस लेनी पड़ सकती है. इस वजह से 29 नवंबर की बैठक बहुत अहम मानी जा रही है.
नुकसान किसका होगा?
इस पूरे विवाद में सबसे ज्यादा नुकसान ब्रॉडकास्टर्स को हो रहा है क्योंकि शेड्यूल न होने से उनकी तैयारियां अटकी हुई हैं. इसके अलावा, पाकिस्तान के लिए भी यह चुनौती भरा समय है क्योंकि मेजबानी छिनने का खतरा मंडरा रहा है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच का टकराव और शेड्यूल में देरी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखना यह है कि 29 नवंबर की बैठक में आईसीसी क्या फैसला लेती है और इसका क्रिकेट जगत पर क्या असर पड़ता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 22 साल का ये खूंखार बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स में हुआ शामिल, 20 लाख से सीधे मिले 9 करोड़ रुपये
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/cricket/icc-champions-trophy-2025-schedule-delay-broadcasting-losses-and-india-pakistan-hosting-controversy-updates-7645829