Sports – Vaibhav Suryavanshi Age: वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर उठा सवाल, खुद के बयान में फंसे, क्या वाकई 13 साल से ज्यादा है उम्र? #INA

Vaibhav Suryavanshi Age Controversy:  IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी की खूब चर्चा हो रही है. वो IPL के इतिहास में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं.वैभव ने दो अलग-अलग इंटरव्यू में अपनी जन्मतिथि अलग-अलग बताई, जिससे सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे हैं. कुछ फैंस का मानना है कि उनकी उम्र 13 से ज्यादा हो सकती है. आइए जानते हैं क्या है सही उम्र.

दो अलग-अलग जन्मदिन

वैभव ने अपनी उम्र को लेकर दो इंटरव्यू में अलग-अलग बातें कही हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनका जन्मदिन 27 सितंबर है, जबकि दूसरे इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनका जन्मदिन 27 मार्च को होता है. दोनों बार उन्होंने अपना जन्म साल 2011 बताया. ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, उनका असली जन्मदिन 13 मार्च 2011 है. ऐसे में फैंस को उनके बयान पर शक हो रहा है और सोशल मीडिया पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

वैभव का क्रिकेट करियर

वैभव बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने इस साल, 2024 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. अब तक वैभव ने 5 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इन मैचों की 10 पारियों में उन्होंने कुल 100 रन बनाए हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 41 रन है. इसके अलावा, उन्होंने 2 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट भी लिया है. उन्होंने एक टी20 मैच भी खेला है, जिसमें उन्होंने 13 रन बनाए.

IPL में वैभव की एंट्री के बाद सभी की नजरें उन पर हैं. वो अब करोड़पति बन चुके हैं, लेकिन असली परीक्षा अब IPL में होगी. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीदा है, और सभी देखना चाहेंगे कि वो बड़े-बड़े अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों के सामने कैसा प्रदर्शन करते हैं. यह उनके लिए एक बड़ा मौका है.

विवाद से कैसे निपटेंगे वैभव?

वैभव की उम्र को लेकर उठे विवाद उनके करियर को प्रभावित कर सकते हैं. इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी जिम्मेदारी और सोशल मीडिया की आलोचना से निपटना आसान नहीं है. लेकिन अगर वैभव मैदान पर अच्छा खेल दिखाते हैं, तो ये विवाद पीछे छूट जाएंगे.

वैभव सूर्यवंशी की कहानी हर युवा क्रिकेटर के लिए प्रेरणा है. इतनी कम उम्र में IPL में जगह बनाना आसान नहीं होता. हालांकि, उनके लिए ये भी जरूरी है कि वो खुद को विवादों से दूर रखें और अपने खेल पर फोकस करें.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 22 साल का ये खूंखार बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स में हुआ शामिल, 20 लाख से सीधे मिले 9 करोड़ रुपये

 

 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/ipl-2025-13-year-old-vaibhav-suryavanshi-age-controversy-career-details-7655780

Back to top button