Sports – दिल्ली-UP में ठंड का सितम जारी, पहाड़ों में बर्फबारी का अनुमान, यहां तेज बारिश का अलर्ट #INA
उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में शीतलहर शुरू हो गई है. तापमान गिरने के वजह से सुबह और शाम की ठंड बढ़ गई है. वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है. वहीं, तमिलनाडु में फेंगल तूफान के कारण मौसम ने पलटी मार ली है. तमिलनाडु में तेज बारिश की संभावना है.
Weather Update: दिल्ली का ऐसा है हाल
देश की राजधानी दिल्ली में शीतलहर शुरू हो गई है. सुबह और शाम के अलावा, दिन में भी अब ठंड का एहसास होने लगा है. मौमस विभाग ने आशंक जताई है कि आने वाले दिनों में तापमान और कम हो सकता है. शुक्रवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन था. निजी वेदर साइट के मुताबिक, शुक्रवार को दिन जैसे-जैसे ढलेगा, वैसे-वैसे न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हो रही है. शाम आठ बजे न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार सुबह स्मॉग और हल्का कोहरा रह सकता है. रात में भी ऐसा ही रहने वाला है. दिन में आसमान साफ रहेगा.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Maharashtra: फिक्स हो गई महाराष्ट्र CM के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख, नाराज एकनाथ शिंदे इस मांग पर अबतक अड़े
Weather Update: दिल्ली में भविष्य में ऐसा रहेगा मौसम
अगले सात दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा. राजधानी का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि, आने वाले गुरुवार को तापमान 10 डिग्री तक गिर सकता है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- IPL 2025: इस दिग्गज प्लेयर के फैन हैं विदेश मंत्री एस जयशंकर, कहा- इस खिलाड़ी को देखना मुझे बहुत पसंद है
Weather Update: पहाड़ी इलाकों में होगी बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से वेस्टर्न डिस्टरबेंस होने वाला है. इस वजह से पहाड़ियों पर बर्फबारी हो सकती है. गुलमर्ग, सोनमर्ग में आज से लेकर तीन दिसंबर तक बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. हिमाचल के लाहौल स्पीति, चंबा और कांगड़ा जिले में सबसे अधिक बर्फबारी देखने को मिलेगी.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- ओह माई गॉड: तो इस वजह से महाराष्ट्र में बुरी तरह गिरा महाविकास अघाड़ी, शिवसेना ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/india/weather-update-in-hindi-cold-wave-in-delhi-up-snowfall-in-hilly-areas-like-himachal-and-kashmir-7660042