Sports – Breaking News: आज तमिलनाडु और पुडुचेरी में तबाही मचा सकता है चक्रवाती तूफान फेंगल #INA
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां आप पढ़ सकते हैं आज की प्रमुख ख़बरों के साथ-साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज और खास अपडेट्स. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए आज पूरे आठ दिन हो गए. प्रचंड बहुमत मिलने के बाद अभी तक राज्य में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि माना जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस ही राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. जिसका ऐलान कल यानी रविवार को किया जा सकता है.
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम ओडिशा पहुंचे. जहां आज वह पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन में शिरकत करेंगे. पीएम मोदी ने ओडिशा पहुंचने पर एक जनसभा को भी संबोधित किया. जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि जब राज्य में हमारी सरकार भी नहीं थी, हमारी योजनाओं के नाम बदल दिए जाते थे. सबकुछ होता था फिर भी ओडिशा के विकास के लिए पूरी लगना और ईमानदारी से हम लगातार काम करते रहे. केंद्र सरकार के मंत्रिपरिषद में जितना उड़िया का प्रतिनिधित्व रहा है उतना कभी नहीं रहा.
ये भी पढ़ें: उम्मीदों पर फिर गया पानी! अब ये नेता बनेगा महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री, फटी रह गई सबकी आंखें
आज की मुख्य खबरें
1. प्रधानमंभी नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में हो रही अखिल भारतीय डीजीपी/आईजीपी कॉन्फ्रेंस में शिरकत करेंगे. इस कॉन्फ्रेंस में देश का आंतरिक सुरक्षा और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें: नाइजीरिया में दर्दनाक हादसा, नाइजर नदी में पलटी नाव, 27 लोगों की मौत, 100 से अधिक लापता
2. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी केरल के वायनाड पहुंचेंगे. जहां वह एक रैली को संबोधित करेंगे. बता दें कि हाल ही में वायनाड में हुए लोकसभा उपचुनाव में प्रियंका गांधी ने जीत हासिल की और पहली बार चुनाव जीतकर संसद पहुंचे. आज वह बतौर सांसद पहली सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगी.
ये भी पढ़ें: Cyclone Fengal: समुद्र में उठने लगी ऊंची लहरें, पुडुचेरी के पास आज दस्तक देगा चक्रवाती तूफान फेंगल, प्रशासन अलर्ट
3. उधर उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले दिनों हुई हिंसा की जानकारी जुटाने के लिए समाजवादी पार्टी का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज संभल पहुंचेगा.
4. भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के मामले में आज फैसला आ सकता है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/india/aaj-ki-taaza-khabar-breaking-news-live-update-today-30-november-2024-pm-modi-odisha-visit-priyanka-gandhi-wayanad-rally-maharashtra-next-cm-eknath-shinde-devendra-fadnavis-7659928