Tach – ac fire in summer always switch off for 10 minutes pour water on coil place in shade- आपका AC भी न बन जाए जानलेवा! एक मामूली गलती से लग सकती है बुरी तरह आग, ये जान लेंगे तो बच जाएंगे
एसी चलाने के दौरान इसे बीच-बीच में 7 से 9 मिनट के लिए बंद करते रहना चाहिए.अगर गर्मी के कारण बार-बार एसी बंद हो रहा है तो कॉयल पर पानी डाला जा सकता है.लंबे समय तक AC चलाते हैं तो ओवरहीट होकर आद लग सकती है.
गर्मी ऐसी पड़ रही है कि लगता है कि हर समय ठंडी हवा में बैठे रहा जाए. जिन लोगों के घरों में पंखा है, वह तो उसी से काम चला रहे हैं. लेकिन जिनके घर में कूलर है, वह भी गर्मी से परेशान हैं. कूलर छोड़िए तापमान इतना ज्यादा होता जा रहा है कि एसी ने भी तौबा बोल दिया है. जी हां, भारत के ज्यादातर हिस्सों में बहुत खतरनाक गर्मी पड़ रही है, और ऐसे में बहुत से लोग ये शिकायत कर रहे हैं कि उनके एसी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. कई लोग इस बात से परेशान हैं कि उनका एयर कंडिशनर बहुत तेजी से ट्रिप हो रहा है, और कंप्रेसर उठ ही नहीं पा रहा है. स्प्लिट हो या विंडो, जब तक एसी का कंप्रेसर ऑन नहीं होगा तब तक ठंडी हवा नहीं आएगी.
दिल्ली के एक लोकल AC टेक्नीशियन सलीम से बात करने पर पता चला कि ऐसा तेज गर्मी के कारण हो रहा है. तामपान के 45 डिग्री पार होने के बाद एसी को ठंडक देने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है, और ये तेजी से गर्म हो जाता है. जिसकी वजह से ये बार-बार ट्रिप हो जाता है, और कंप्रेसर चालू नहीं हो पाता है.
ये भी पढ़ें- गर्मी में कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं फोन के साथ ये गलतियां, हमेशा के लिए बर्बाद हो सकती है बैटरी
लगातार चलाया को लगेगी आग!
इतनी गर्मी में एसी के बिना तो नहीं रहा जा सकता है, लेकिन टेक्नीशियन का कहना है कि एसी चलाने के दौरान इसे बीच-बीच में 7 से 9 मिनट के लिए बंद करते रहना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इससे आग लगने का खतरा भी रहता है. ऐसा इसलिए क्योंकि गर्मी में कंप्रेसर भी तेजी से गर्म होता है और अगर इसे बिना बंद किए लंबे समय तक चलाते रहा जाए तो ओवरहीट होकर इसमें आग लगने का खतरा बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें- फोन से नहीं हटाई ये फाइल तो धीरे-धीरे बेकार होने लगेगा फोन! 90% लोग करते हैं ये मामूली गलती
शेड भी जरूरी- अगर आपके पास स्प्लिट एसी है और उसके आउटडोर यूनिट पर डायरेक्ट धूप पड़ती है तो इसके वजह से भी कंप्रेसर ठंडा नहीं कर पाता है. तो आपको करना ये होगा कि इसके आउटडोर यूनिट पर शेड लगा दीजिए. बताया गया है कि ऐसा करने से एसी कंप्रेसर पर 5-6 डिग्री तक कम असर पड़ता है.
टेक्नीशियन ने ये भी बताया कि अगर गर्मी के कारण बार-बार एसी बंद हो रहा है तो एक आसान काम ये किया जा सकता है कि उसके पीछे की तरफ एक दो मग पानी डाल दिया जाए. अगर आपके पास विंडो एसी है तो पीछे जो कॉयल होती है, उसपर पानी डाला जा सकता है. नहीं तो अगर कमरे में स्प्लिट एसी है और उसका आउटडोर यूनिट छत पर रखा है तो इसके पंखे के पीछे दिए कॉयल पर पानी डाला जा सकता है.
FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 14:45 IST
Source link