Technology, AC Tips: तापमान पहुंचा 50 डिग्री, क्या आपका एसी भीषण गर्मी झेल सकता है? जानें डिटेल — INA
विस्तार
Follow Us
देशभर में तापमान का कहर देखने को मिल रहा है। गर्मी का सितम इतना ज्यादा हो गया है कि पारा 50 डिग्री के पार चला गया है। ऐसे में एयर कंडीशनर की क्षमता भी कम पड़ रही है। हालांकि, इसके बाद भी एसी निर्माता बेहतर कूलिंग और गर्म मौसम में ठंडी कूलिंग देने का दावा कर रहे हैं। .ों में एसी की अच्छी क्षमता को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या एसी भीषण गर्मी में भी बेहतर कूलिंग दे सकता है।
एसी भीषण गर्मी से कैसे निपट सकता है
एसी कम्प्रेसर- पुराना और मॉर्डन में अंतर
क्या एसी 50 डिग्री तापमान को झेल सकते हैं?
बहुत अधिक तापमान से निपटने का हल