Tach – iPhone 16: डिलिवरी पर 3 कंपनियों में जंग! ऑर्डर करके चाय पीने बैठो, कप खाली होने से पहले घर आ जाएगा फोन
नई दिल्ली. आईफोन की सेल आज लाइव हो गई है. आईफोन 16 के सारे वर्जन आज से भारत में मिलना शुरू हो गए. मजेदार बात ये है कि अब आपको फोन खरीदने के लिए स्टोर पर जाने की भी जरूरत नहीं है. आपको 10 मिनट के अंदर सारे आईफोन आपके घर मिल सकते हैं. अब तक ग्रोसरी और घर का दूसरा सामान डिलिवर करने वाली कंपनियां अब आईफोन भी घर पर डिलिवर कर रही हैं. सबसे तेज आईफोन डिलिवर करने को लेकर भारत के 3 सबसे बड़े क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म आमने सामने आ गए हैं.
टाटा द्वारा समर्थित बिग बास्केट पहले ही आईफोन को 10 मिनट के अंदर आपके घर डिलिवर करने की घोषणा कर चुका था. अब ब्लिंकिट के अलबिंदर ढींढसा ने भी 10 मिनट में आईफोन डिलीवरी का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा तेजी से आगे बढ़ रही जेप्टो भी 10 मिनट में आईफोन डिलिवरी का दावा कर रहा है.
ये भी पढ़ें- सुबह साढ़े 4 बजे से लगा था लाइन में, बन गया पहले iPhone का मालिक, कौन-सा फीचर लगा सबसे मस्त? जानिए
अलबिंदर ढींढसा ने से ट्वीट किया है, “10 मिनट में पाए सारे नए आईफोन! ब्लिंकिट के माध्यम से आप तक लेटेस्ट आईफोन पहुंचाने के लिए हमने यूनिकॉर्न एपीआर के साथ लगातार तीसरे साल पार्टनरशिप की है. यह डिलिवरी दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे और बेंगलुरू में लॉन्च डे के दिन ही की जा रही है.” बता दें कि बिग बास्केट ने क्रोमा के पार्टनरशिप करके आईफोन 16 डिलिवर करना शुरू किया है.
वहीं, जेप्टो का कहना है कि वह अकेली क्विक कॉमर्स वेबसाइट है जो चेन्नई और हैदराबाद में आईफोन डिलिवर कर रही है. जेप्टो के प्रेसिडेंट विनय धनानी ने कहा है, “हम आईफोन 16 अपने प्लेटफॉर्म के जरिए आप तक डिलिवर करने को लेकर उत्साहित हैं…हम शायद इकलौते हैं जो चेन्नई और हैदराबाद में इसे डिलिवर कर रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 15:49 IST
Source link