Tach – बैटरी है या बैटरी का ‘बाप’, दो फोन का पावर मिलता है इस एक डिवाइस में,स्पीकर का है दमदार साउंड

रियलमी इंडिया ने अपना लेटेस्ट टैबलेट, रियलमी पैड 2 लाइट पेश कर दिया है. ये उन यूज़र्स को बहुत पसंद आएगा जो हाई परफॉर्मेंस वाले डिवाइस का इस्तेमाल करना चाहते हैं. टैब में एक दो नहीं कई ऐसी खासियत हैं जिसपर ग्राहकों का दिल आ जाएगा. इस नए टैब में मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट मिलता है, जिसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है और इसे 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा. पैड 2 लाइट की खास बात ये है कि इसमें 2K रेजोलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 10.95-इंच का डिस्प्ले मिलता. इसके अलावा ये रियलमी पैड 2 लाइट डुअल-टोन वेगन लेदर के डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है.

इस पैड में 10.95-इंच का 2K (1,920 x 1,200 पिक्सल) आई कम्फर्ट डिस्प्ले मिलता है. रियलमी पैड 2 लाइट 90Hz रिफ्रेश रेट और 450 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. इसकी स्क्रीन एआई आई प्रोटेक्शन और आई कम्फर्ट, रीडिंग, सनलाइट, डार्क और नाइट जैसे अलग-अलग मोड जैसे फीचर्स से लैस है. ये टैबलेट एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5 पर काम करता है, जो यूज़र्स को एक बेहतरीन इंटरफेस देने का वादा करता है.

टैबलेट मीडियाटेक हेलियो G99 SoC  के साथ आता है, जो गेमिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने में मदद करता है. इसमें 8GB तक वर्चुअल रैम और अडिशनल 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है. इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिलती है.

कैमरे की बात करें तो, Realme Pad 2 Lite में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है. टैबलेट को पावर देने वाली 8,300mAh की बड़ी बैटरी है, जो 15W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है. आमतौर पर फोन में 5000mAh, 4500mAh, 3800mAh की बैटरी दी जाती है. ऐसे में ये दो फोन के पावर एक ही डिवाइस में मिल जाएगा.

रियलमी के मुताबिक, यूजर्स एक बार चार्ज करने पर 14.79 घंटे तक वीडियो प्लेबैक की उम्मीद कर सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें एक यूएसबी टाइप-C पोर्ट और ओरियलिटी ऑडियो का एक क्वाड-स्पीकर सेटअप शामिल है.


Source link

Back to top button