Technology, Apple TV: अब एंड्रॉयड यूजर्स भी कर सकेंगे एपल टीवी एप का इस्तेमाल, जानें सब्सक्रिप्शन प्लान — INA

विस्तार

Follow Us



एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खुशखबरी है। यदि आपको भी इस बात का मलाल रहा है कि आईफोन नहीं होने के कारण आप Apple TV एप का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो खुश हो जाइए। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एंड्रॉयड यूजर्स भी अब Apple TV एप का इस्तेमाल कर सकेंगे। Apple TV एप को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च करने की तैयारी चल रही है।

अभी तक Apple TV सिर्फ आईफोन यूजर्स और कुछ एंड्रॉयड टीवी के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब इसे एंड्रॉयड मोबाइल के लिए भी डिजाइन किया जा रहा है। एपल ने इसके लिए इंजीनियर्स की भर्ती भी शुरू की है। जल्द ही Apple TV का एंड्रॉयड एप रिलीज होगा।

Apple TV एप के साथ यूजर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट मिलते हैं। इसके अलावा HBO और Showtime जैसे चैनल के कंटेंट भी एक ही एप में मिल जाते हैं। Apple TV एप पर यूजर लाइव मूवी देख सकते हैं और किसी मूवी को रेंट पर लेकर भी देख सकते हैं। इसके अलावा कई तरह के स्पोर्ट्स कंटेंट का भी एक्सेस मिलता है।

Apple TV के सब्सक्रिप्शन की कीमत

भारत में Apple TV+ के मासिक सब्सक्रिप्शन की कीमत 99 रुपये है। एक हफ्ते के लिए यूजर्स को फ्री ट्रायल भी मिलता है। इसके अलावा यदि आप आईफोन, आईपैड, एपल टीवी या मैकबुक खरीदते हैं तो एक साल के लिए Apple TV+ का सब्सक्रिप्शन मिलता है। फैमिली के 6 मेंबर के साथ सब्सक्रिप्शन को शेयर किया जा सकता है।

Source link

Back to top button