Technology, YouTube Update: आ रहा नया स्लीप फीचर, ऑटोमैटिक बंद हो जाएंगे प्ले हो रहे वीडियोज — INA

विस्तार

Follow Us



YouTube के एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक बड़ा फीचर आ रहा है। इस फीचर का नाम स्लीप है, हालांकि डेस्कटॉप और टीवी पर यह पहले से ही है लेकिन अब इसे एंड्रॉयड डिवाइस के लिए भी जारी किया जा रहा है। इस फीचर के आने के बाद एक तय समय के बाद वीडियोज अपने आप स्लीप मोड में चले जाएंगे। बता दें कि YouTube ने हाल ही में नोट्स का फीचर रिलीज किया है।


एंड्रॉयड ऑथोरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक YouTube के इस फीचर की फिलहाल टेस्टिंग हो रही है। YouTube एंड्रॉयड के इस फीचर के आने के बाद आप स्लीप टाइमर सेट कर सकेंगे जिसके बाद वीडियोज आपके द्वारा तय समय पर अपने आप बंद हो जाएंगे।


नए फीचर को YouTube के एंड्रॉयड के एपीके के वर्जन नंबर 19.25.33 पर देखा गया है। अपडेट के मुताबिक वीडियो बंद होने से पहले आपको एक नोटिफिकेशन भी मिलेगा। नोटिफिकेशन मिलने के बाद आप टाइमर को रीसेट भी कर सकेंगे। बता दें कि YouTube ने एड ब्लॉकर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एड ब्लॉकर को हमेशा के लिए ब्लॉक कर दिया है। यदि कोई यूजर एड ब्लॉकर का इस्तेमाल करता है तो वीडियो ऑटोमैटिक पॉज हो जाएगा।

Source link

Back to top button