Technology, YouTube Update: आ रहा नया स्लीप फीचर, ऑटोमैटिक बंद हो जाएंगे प्ले हो रहे वीडियोज — INA
विस्तार
Follow Us
YouTube के एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक बड़ा फीचर आ रहा है। इस फीचर का नाम स्लीप है, हालांकि डेस्कटॉप और टीवी पर यह पहले से ही है लेकिन अब इसे एंड्रॉयड डिवाइस के लिए भी जारी किया जा रहा है। इस फीचर के आने के बाद एक तय समय के बाद वीडियोज अपने आप स्लीप मोड में चले जाएंगे। बता दें कि YouTube ने हाल ही में नोट्स का फीचर रिलीज किया है।